TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: 'उत्तर प्रदेश को मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए' - संजय सिंह का योगी सरकार पर निशाना, स्कूल बंदी पर मंत्रियों को दी चुनौती
Gorakhpur News: आप नेता संजय सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे को "हर घर संपर्क योजना" के तहत घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया।
Gorakhpur News (Social Media image)
Gorakhpur News: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में योगी सरकार के प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। बक्सीपुर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय सिंह ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने 2024 में 27,308 मधुशालाएं (शराब की दुकानें) खोली हैं, जबकि 26,000 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है।
सांसद संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार 2025 में 27,000 और सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी "स्कूल बचाओ अभियान" चला रही है, और वह स्वयं उन गांवों का दौरा कर रहे हैं जहाँ सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं। संजय सिंह ने गरीबी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "गांव में आज भी बहुत गरीबी है। बच्चों के पैर में चप्पलें नहीं हैं, तन पर कपड़े नहीं हैं। उनके भोजन और शिक्षा का एकमात्र आधार वही सरकारी स्कूल हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार सरकारी स्कूल बंद नहीं कर रही, बल्कि बाबा साहब अम्बेडकर के उस सपने को कुचल रही है जिसमें वे शिक्षा को 'शेरनी का दूध' मानते थे और कहते थे कि जो पियेगा वही दहाड़ेगा।
संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को चुनौती देते हुए कहा, "मैं भाजपा के मंत्रियों व विधायकों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका बच्चा रोज़ ढाई किलोमीटर दूर पैदल चलकर स्कूल जा सकता है और स्कूल से वापस ढाई किलोमीटर आ सकता है?" उन्होंने इस फैसले को दलितों, पिछड़ों और गरीबों को शिक्षा से वंचित रखने का एक "कुचक्र" बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी को किसानों के तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, वैसे ही योगी सरकार को भी स्कूलों को बंद करने का फैसला वापस लेना पड़ेगा।
सिंह ने भाजपा पर "नफरत की राजनीति" करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में ऐसी सरकार है जिसे "भारतीय झगड़ा पार्टी" और "भारतीय झूठा पार्टी" के नाम से जाना जाता है, जो केवल लोगों को लड़ाने और नफरत फैलाने में लगी है। उन्होंने मोदी सरकार के 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियों के वादों पर भी हमला बोला, कहा कि काला धन वापस लाना तो दूर, स्विस बैंकों में काला धन तीन गुना हो गया है और 11 साल में 22 करोड़ नौकरियों के बजाय 22,000 नौकरियां भी नहीं दी गईं।
अंत में, उन्होंने पूर्वांचल प्रांत के 9 जिलों (गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर और अंबेडकर नगर) के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी पंचायत चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे को "हर घर संपर्क योजना" के तहत घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge