TRENDING TAGS :
Hamirpur News: राठ में निःशुल्क बीज मिनीकिट से सैकड़ों किसान लाभान्वित
Hamirpur News: हमीरपुर के राठ में किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित, सैकड़ों किसान लाभान्वित
निःशुल्क बीज मिनी किट से सैकड़ों किसान हुए लाभान्वित (photo: social media)
Hamirpur News: प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण योजना” के तहत हमीरपुर जनपद के राजकीय कृषि बीज भंडार राठ में किसानों को तिलहन, मसूर, चना, मटर आदि फसलों के निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित किए जा रहे हैं।
अब तक सैकड़ों किसान योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन चयन और POS मशीन के माध्यम से की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
कृषि विभाग का उद्देश्य है कि हर किसान को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, विशेष रूप से तिलहनी व दलहनी फसलों के क्षेत्र में।
उप कृषि निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता देने और उनकी उपज में गुणवत्ता सुधार के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने अपील की कि जो किसान अब तक योजना से वंचित हैं, वे agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!