TRENDING TAGS :
Hamirpur News: TET एग्जाम का दबाव बना काल! हमीरपुर में सहायक शिक्षक ने लगाई फांसी, फैली दहशत
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अध्यापक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जानें आखिर क्या है मामला...
Hamirpur News (PHOTO: social media)
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। सहायक शिक्षक ने आत्महत्या करके अपने जीवन का अंत कर लिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम गणेशीलाल अनुरागी है। गणेशीलाल अनुरागी की उम्र 52 साल थी। गणेशीलाल अनुरागी को शिक्षा पूरी करने के बाद बेटी की विवाह की चिंता सताने लगी थी। उन पर टीईटी परीक्षा में सफल होने का भी दबाव था।
इन्हीं समस्याओं के बीच गणेशीलाल अनुरागी ने बीते शनिवार को यह बड़ा कदम उठा लिया। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने अधीन ले लिया। फिर शव का पंचनामा भरकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया। घटना के उपरांत परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। यह घटना जिले के राठ नगर की बताई जा रही है।
खाली मकान में फंदे पर झूलते मिले गणेशीलाल
गणेशीलाल अनुरागी शनिवार को अपने सुनसान घर में फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाए गए। गणेशीलाल उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहानी पनवाड़ी, जिला महोबा में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त थे। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया था, जिसके अनुसार यूपी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, जो टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हैं, उन्हें दो साल के भीतर टीईटी परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा। इसी कारण से गणेशीलाल अनुरागी तनाव में थे। उतना ही उनकी बेटी स्वाती, जिसका नाम ज्योति भी है, की शादी की चिंता उन्हें लगातार सता रही थी।
मृतक के बेटे ने बताया की ...
घटना के संदर्भ में मृतक गणेशीलाल के पुत्र पीयूष अनुरागी ने कहा कि पापा सुबह घर से बाहर गए थे। इसके बाद देर रात हमें अतरौलिया मोहल्ले में उनके शव का पता चला। इस घटना के पश्चात पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। मृतक गणेशीलाल की पत्नी ऊषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस का मानना है कि शुरूआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन सहायक अध्यापक की आत्महत्या के असली कारणों का पता जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!