TRENDING TAGS :
ये कैसा नियम! विधायक की कार बंद पुल से गुजरी पर एंबुलेंस को रोका, मजबूर बेटे ने स्ट्रेचर से पार किया मां का शव
Hamirpur News: आम जनमानस और माननीयों के लिए एक ही जगह पर हुए दोहरे व्यवहार की हर तरफ निंदा हो रही है। बताया जा रहा है कि पुल के बंद होने के बावजूद बीते 21 जून को प्रमुख सचिव के काफिले को भी जाने दिया गया था।
hamirpur news
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां शनिवार सुबह मरम्मत के लिए कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित यमुना पुल को प्रातःकाल 06.10 बजे से यातायात के लिए बंद कर दिया। पुल के बंद होने के कुछ ही मिनटों पर एक माननीय की सवारी पहुंची। जिसके लिए पुल के बाहर लगी बैरिकेडिंग को हटा दिया गया और उनके वाहन को जाने दिया।
वहीं चंद मिनटों बाद ही एक मजदूर अपनी मां के शव को लेकर एंबुलेंस से पुल पर पहुंचा तो उसे रोक दिया गया। जिसके बाद लाचार बेटे ने मां के शव को स्ट्रेचर पर रखकर पुल को पार दिया। आम जनमानस और माननीयों के लिए एक ही जगह पर हुए दोहरे व्यवहार की हर तरफ निंदा हो रही है। बताया जा रहा है कि पुल के बंद होने के बावजूद बीते 21 जून को प्रमुख सचिव के काफिले को भी जाने दिया गया था। वहीं विधायक ने अब इस मामले पर सफाई दी है। उनका कहना है कि वह कार में नहीं थे। उनके पिता भाई का इलाज कराने के लिए कानपुर लेकर गये थे।
हमीरपुर जनपद के कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित यमुना पुल को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। इसी बीच शनिवार सुबह 06ः44 बजे सदर विधायक की कार जैसे ही पुल के पास पहुंची। वहां मौजूद कर्मियों ने तुरंत बैरिकेडिंग हटा दी गई। वहीं कुछ देर बाद जब सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव में रहनेवाले बिंदा कानपुर से निजी एंबुलेंस से मां शिव देवी (63) का शव लेकर पुल के पास पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को रोक दिया। जिसके बाद मजबूर बेटे ने एंबुलेंस में रखे मां के शव को स्ट्रेचर पर लेकर पुल पार किया। फिर ऑटो से अपने घर गया।
पुल बंद होने से लग रहा लंबा जाम
शनिवार की सुबह यमुना पुल पर मरम्मत कार्य के चलते सभी वाहनों के आवागमन को दो दिनों के लिए रोक दिया गया। जिसके बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कुरारा-मनकी मार्ग से गुजारा जा रहा है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते वाहन चालकों को 25 किमी की दूरी तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है।
सिंगल रोड होने के चलते आ रही दिक्कत
दरोगा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुल के बंद होने के चलते लोडेड ट्रक नहीं जा सकेंगे। सिंगल रोड होने के चलते आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइट इंजीनियर पंकज सिंह के अनुसार 10 नंबर पिलर की दो बेयरिंग बदली गई हैं। वहीं छह बेयरिंग का मरम्मत कार्य चल रहा है। रविवार को कोठी नंबर आठ पर कार्य शुरू किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge