TRENDING TAGS :
Hapur News: बी.ए. की छात्रा रहस्यमयी हालात में लापता,नकदी-दस्तावेज भी गायब, मुकदमा दर्ज
3 सितंबर को 20 वर्षीय अंशिका घर से गायब, नकदी और दस्तावेज भी चोरी, जांच जारी।
Hapur News: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। गांव की 20 वर्षीय अंशिका, जो एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बी.ए. की छात्रा है, अचानक रहस्यमयी हालात में घर से लापता हो गई।और चौंकाने वाली बात यह है कि घर से नकदी, हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट और आधार कार्ड भी गायब मिले। घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है, वहीं गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
आधी रात को हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम
परिजनों के मुताबिक, 3 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे अंशिका अचानक घर से गायब हो गई। परिवार वालों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं कोई पता नहीं चला। जब घर की अलमारी देखी गई तो वहां से कुछ नकदी और जरूरी दस्तावेज भी गायब थे।इस बात ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी। मां करुणा देवी ने तहरीर में साफ आरोप लगाया कि “मेरी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने योजना बनाकर बहला-फुसलाकर ले गया है।”
परिजनों को अनहोनी की आशंका, गांव में चर्चाओं का दौर
छात्रा के अचानक गायब होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे किसी संगठित गिरोह की करतूत बता रहे हैं।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले भी इलाके में कई बार युवतियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।परिजनों का कहना है कि बेटी पढ़ाई में होशियार थी और कभी किसी गलत संगत में नहीं रही। ऐसे में यह मामला और भी रहस्यमयी बन गया है।
पुलिस एक्शन में, मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जैसे ही घटना की जानकारी गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस को मिली, थाना प्रभारी नीरज कुमार तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने बताया।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।दो विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।गांव, आसपास के बाजार और हाईवे पर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।थाना प्रभारी का दावा है कि “छात्रा को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और सच्चाई सामने आ जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!