Hapur News : बाबूगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर के अपराधी की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क

Hapur News: शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर दिया है।

Avnish Pal
Published on: 13 May 2025 8:43 PM IST
Hapur news in hindi
X

Babugarh Police action agains Gangster Property Worth Lakhs Seized (social Media)

Hapur News : शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हरेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम चितौली, थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़ की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ और मेरठ के आदेश के अनुपालन में की गई।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में गांव मेघराजपुर, परगना किठौर, जनपद मेरठ में स्थित 67.05 वर्ग गज का एक प्लॉट शामिल है, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया थाना देहात में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसकी विवेचना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान संबंधित मजिस्ट्रेट और सीओ किठौर मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हरेन्द्र ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए इस संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित किया था।

क्या बोले थाना प्रभारी

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, ताकि अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो। उन्होंने कहा कि शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story