TRENDING TAGS :
Hapur News: अंकित हत्याकांड में देवर-भाभी गिरफ्तार, पुलिस ने किया वारदात का पर्दाफाश
Hapur News: दो मार्च की सुबह आनंद विहार स्थित खाली पड़े मैदान में एक युवक का शव पड़ा मिला था। चाकू से गोदकर व गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या की गई थी।
अंकित हत्याकांड में देवर-भाभी गिरफ्तार, पुलिस ने किया वारदात का पर्दाफाश (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार स्थित खाली पड़े मैदान में मोहल्ला शिवगढ़ी के अंकित की एक मार्च को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर किया हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले देवर-भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की हैं।
अवैध संबंध के चलते हुई युवक की हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मार्च की सुबह आनंद विहार स्थित खाली पड़े मैदान में एक युवक का शव पड़ा मिला था। चाकू से गोदकर व गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त मोहल्ला शिवगढी के अंकित के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात हत्यारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया था।
पुलिस ने ज़ब इस मामले जांच शुरू की तो जानकारी मिली की मृतक अंकित का मोहल्ले की रहने वाली रचना से अवैध संबंध थे। अंकित रचना की पुत्री पर भी गंदी नजर रखने लगा था।जिसकी जानकारी रचना को हुई तो उसने अंकित का विरोध किया था। मगर अंकित की हरकतें आए-दिन बढ़ती चली गई।इससे रचना परेशान हो गई। इसके बाद उसने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रचना ने अंकित की हरकतों के बारे में देवर लोकेश को बताया। लोकेश ने अंकित से रचना को घर बुलाने के लिए कहा था। मगर रचना ने कहने पर अंकित ने ऐसा नहीं किया।
रचना के बुलाने पर पहुंचा था अंकित
अंकित की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर रचना व लोकेश ने अंकित की मौत का प्लान बनाया। एक मार्च की रात रचना ने अंकित को काल किया। रचना ने उसे आनंद विहार स्थित खाली पड़े मैदान में बुलाया। अंकित के पहुंचने से पहले रचना, लोकेश के साथ वहां पहुंच गई थी।अंकित मैदान में पहुंचते ही लोकेश ने उस पर बार-बार चाकू वार करने शुरू कर दिए। चाकू से उसका उसका गला रेत दिया। हत्याकांड को अंजाम देकर दोनों वहां से फरार हो गए थे।
पूछताछ में दोनों ने अपना कबूला जुर्म
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना हैं। रचना व लोकेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की पूछताछ में दोनों ने अंकित की हत्या करने की बात कबूल की है। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge