TRENDING TAGS :
Hapur News: मेला मार्ग पर मस्त राम कुटी के पास मिली लाश
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेला मार्ग स्थित मस्त राम कुटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
Hapur Gadhmukteshwar Kotwali (Image from Social Media)
Hapur News :- हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मेला मार्ग स्थित मस्त राम कुटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव खड़ंजे के किनारे पानी में पड़ा हुआ था। मृतक का चेहरा पानी में डूबा था जबकि शरीर का बाकी हिस्सा बाहर दिखाई दे रहा था। शव मिलने की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्यवाही पूरी की तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की शिनाख्त के प्रयास जारी
स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना भेजी है ताकि जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि, “शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।”
इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं
अज्ञात शव मिलने की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि मृतक कौन था और उसकी मृत्यु कैसे हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और मोबाइल नेटवर्क डिटेल्स के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। फिलहाल शव को पहचान होने तक मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!