×

Hapur News: हापुड़ में प्रभारी मंत्री ने की जिला योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Hapur News: हापुड़ जनपद में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गढ़-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई।

Avnish Pal
Published on: 1 July 2025 5:52 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गढ़-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने प्रभारी मंत्री को अनुपालन आख्या से अवगत कराया। बैठक के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अमृत योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं को शासन से स्वीकृति मिली है, उनके लोकार्पण और शिलान्यास से पहले जनपद के प्रतिनिधियों को जानकारी अवश्य दी जाए। गढ़-अमरोहा लोकसभा सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि जिन लोगों की पेंशन शासन स्तर पर लंबित है, उनके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास करें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जल्द से जल्द तिथि निर्धारित कर विवाह कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिक से अधिक आवेदनों के चक्कर में पहले प्राप्त हुए आवेदनों के कार्य में देरी न की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभाग के तहत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित विधायक को देने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थी को लाभ अवश्य मिले और कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सभी अधिकारियों से प्रभारी मंत्री के निर्देशों का पालन करने और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने को कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सदर विधायक विजयपाल, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, धौलाना विधायक धर्मेश सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story