Hapur News : दीपावली पर हापुड़ में शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड, 5 दिन में 11 करोड़ की बिक्री

Hapur News : दीपावली पर हापुड़ में शराब की बंपर बिक्री,पांच दिन में उड़ी 11 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग ने बताया नया रिकॉर्ड

Avnish Pal
Published on: 27 Oct 2025 9:04 PM IST
Hapur News : दीपावली पर हापुड़ में शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड, 5 दिन में 11 करोड़ की बिक्री
X

Hapur Diwali liquor sales ( Image From Social Media )

Hapur News:-दीपावली का त्योहारी सीजन इस बार हापुड़ जिले के लिए रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ। जहां एक ओर बाजारों में मिठाइयों और सजावटी सामानों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी, वहीं शराब की दुकानों पर भी भीड़ का ऐसा नजारा देखने को मिला कि कई दुकानों पर स्टॉक तक खत्म हो गया।आबकारी विभाग के अनुसार, पांच दिवसीय दीपावली पर्व के दौरान हापुड़ जिले में करीब 11 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

त्योहारों पर शराब बिक्री का रिकॉर्ड टूटा

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पांच बड़े त्योहारों के दौरान जिले में शराब की बिक्री सामान्य से कई गुना अधिक रही।जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों में जिले में औसतन 1.25 करोड़ रुपये की शराब बिकती है, लेकिन दीपावली के दौरान यह आंकड़ा 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह जिले के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।”विभाग के अनुसार, इस बिक्री में अंग्रेजी शराब, देशी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की बिक्री शामिल रही। दुकानों पर सुबह से रात तक ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी रहीं।

जिले में 280 शराब दुकानें संचालित

हापुड़ जिले में कुल 280 लाइसेंसी शराब की दुकानें संचालित हैं। जिनमें अंग्रेजी, देशी, बीयर और मॉडल शॉप शामिल हैं।आबकारी विभाग के मुताबिक, त्योहारों के दौरान सभी दुकानों ने 100% बिक्री का लक्ष्य पूरा किया और कई दुकानों ने इससे भी ज्यादा बिक्री की रिपोर्ट दी है।इन दुकानों से सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। दीपावली के समय यह आय कई गुना बढ़ जाती है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि सिर्फ पांच दिनों में हुई 11 करोड़ की बिक्री से सरकार को भी लाखों रुपये का अतिरिक्त टैक्स राजस्व मिला है।

खुशियों के साथ छलकी शराब, दुकानों पर लगी भीड़

त्योहारों पर शराब की मांग इतनी अधिक रही कि कई दुकानों पर बीयर और विदेशी ब्रांड की बोतलें समय से पहले खत्म हो गईं।अंग्रेजी शराब की दुकानों पर युवाओं की भीड़ सबसे ज्यादा रही, वहीं देशी शराब के ठेकों पर भी देर रात तक ग्राहकों की कतारें लगी रहीं।कई दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीपावली पर लोगों ने सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि प्रीमियम ब्रांड्स की ओर भी रुख किया, जिससे बिक्री के आंकड़े कई गुना बढ़ गए।

प्रकाश सिंह बोले “हापुड़ की गिनती अब संपन्न जिलों में

जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शराब की बिक्री से यह भी साफ होता है कि हापुड़ जिले की आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत हो रही है।उन्होंने कहा “शराब की बढ़ती बिक्री केवल खपत का नहीं, बल्कि क्रय क्षमता का भी संकेत है। अब हापुड़ की गिनती उत्तर प्रदेश के संपन्न जिलों में की जाने लगी है, जहां लोगों की खर्च करने की क्षमता लगातार बढ़ रही है।”उन्होंने यह भी कहा कि आबकारी विभाग ने त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखी थी ताकि नकली या अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। विभाग की विशेष टीमें हर थाना क्षेत्र में सक्रिय रहीं और लाइसेंसधारकों को नियमों के पालन के निर्देश दिए गए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!