Hapur News: हापुड़ में करवाचौथ की धूम: सज-धज कर बाजारों में उमड़ी महिलाएं

Hapur News: हापुड़ में करवाचौथ के त्योहार पर बाजारों में रौनक छाई रही। महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर, मेहंदी और खरीदारी में जमकर हिस्सा लिया, व्यापारियों के चेहरे खिले।

Avnish Pal
Published on: 9 Oct 2025 10:20 PM IST
X

Hapur News: शहर के बाजार करवाचौथ के उत्सव से गुलजार नजर आए। बृहस्पतिवार को हापुड़ की रेलवे रोड, गोल मार्केट, साधना मार्केट और प्रमुख व्यस्त मार्केट में सुहागिनों और युवतियों की भारी भीड़ देखने को मिली। महंगाई के बावजूद महिलाएं अपने श्रृंगार और खरीदारी पर कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं।

ब्यूटी पार्लरों में तैयारियों का आलम

सुहागिनों ने अपने श्रृंगार और सजावट के लिए ब्यूटी पार्लरों में पहले ही बुकिंग कर ली थी। शहर के प्रमुख ब्यूटी पार्लरों में देर रात तक महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाएं हेयर ट्रीटमेंट, फेशियल, हेयर कलरिंग, वैक्सिंग, स्पा ट्रीटमेंट, मेनीक्योर-पेडीक्योर और हल्का मेकअप कराने में व्यस्त रहीं। शहर के ब्यूटीशियन ने इस खास मौके के लिए स्पेशल पैकेज पेश किए।“पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने जा रही हूं, इसलिए मैं पूरी तैयारी कर रही हूं। ब्यूटी पार्लर में मेरी बुकिंग कई दिन पहले ही हो गई थी,” बताती हैं नवविवाहित सपना वर्मा।

मेहंदी और सजावट की धूम

करवाचौथ पर महिलाओं के लिए मेहंदी लगवाना भी खास आकर्षण रहा। हापुड़ के मेहंदी स्टाल और पार्लरों पर महिलाओं और युवतियों की लंबी कतारें लगी रही। नवविवाहित महिलाएं राजस्थानी, भरवा और दुल्हा-दुल्हन डिज़ाइन वाली मेहंदी लगवाने में सबसे आगे रहीं। सड़कों पर मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की कतारें इतनी लंबी थीं कि कई को देर रात तक इंतजार करना पड़ा।

बाजार में रौनक, व्यापारियों की मुस्कान

करवाचौथ के मौके पर गिफ्ट गैलरियों और रेडीमेड दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई। रेलवे रोड की प्रमुख गैलरियों में रिस्ट वॉच, मोबाइल एसेसरीज, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेडीमेड सूट और साड़ियों की बिक्री बढ़ी। लंबे समय से मंदी झेल रहे व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी झलक रही थी। “महिलाओं के उत्साह से हमारे मार्केट में फिर से जान आई है। बिक्री में पहले से बेहतर ग्रोथ देख रहे हैं,” कहते हैं गिफ्ट गैलरी संचालक रवि कुमार।

उपवास और पूजा की तैयारी

सुहागिनें शुक्रवार को पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखेंगी। घर की बुजुर्ग महिला से कथा सुनने के बाद रात में चांद को देखकर पति के हाथ से पानी पीकर उपवास खोलेंगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!