TRENDING TAGS :
Hapur News: धनतेरस पर हापुड़ पुलिस ने बुजुर्ग दीया विक्रेता की मदद कर पेश की इंसानियत की मिसाल
Hapur News: धनतेरस पर हापुड़ पुलिस ने सड़क किनारे दिए बेच रही बुजुर्ग महिला के सारे दिए खरीदकर उसकी दिवाली रोशन कर दी। सोशल मीडिया पर इस मानवीय कार्य की जमकर सराहना हो रही है।
Hapur News
Hapur News: त्योहारों के इस मौसम में जब लोग सोने-चांदी की खरीदारी में व्यस्त थे, तब हापुड़ पुलिस ने ऐसा मानवीय कार्य किया जिसने पूरे जिले में इंसानियत की नई मिसाल पेश कर दी। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता और उनकी टीम ने धनतेरस के मौके पर सड़क किनारे मिट्टी के दिए बेच रही एक बुजुर्ग महिला की मदद कर उसकी दिवाली को रोशन कर दिया।
गश्त के दौरान पड़ी निगाह
शनिवार को धनतेरस के दिन थाना हापुड़ देहात पुलिस बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे बैठे एक गरीब परिवार पर पुलिस की नजर पड़ी। वहां एक वृद्ध महिला अपने छोटे पौत्र के साथ मिट्टी के दिए बेच रही थी। दिनभर की मेहनत के बावजूद शाम तक एक भी दिया नहीं बिका था। महिला की थकी निगाहें उम्मीद लगाए ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता और उनकी टीम ने जब महिला से बातचीत की तो उसने बताया कि वह सुबह से बैठी है लेकिन अब तक एक भी दिया नहीं बिका। यह सुनकर पुलिसकर्मियों के दिल पिघल गए। इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने मौके पर ही महिला के सारे दिए खरीद लिए।इस दौरान महिला सिपाही और थाना प्रभारी जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिला से दिए खरीदते नजर आए। वृद्धा के चेहरे पर आई मुस्कान इस बात की गवाही दे रही थी कि उसके लिए यह धनतेरस किसी त्योहार से कम नहीं।भावुक होकर महिला ने कहा “भगवान तुम्हारे घरों में हमेशा रोशनी बनाए रखे बेटा, आज तुमने मेरे घर में खुशियां लौटा दीं।”
क्या बोले थाना प्रभारी विजय गुप्ता
थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा,“धनतेरस का असली मतलब सिर्फ सोना-चांदी खरीदना नहीं है, बल्कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है। हापुड़ पुलिस हमेशा जनता के साथ खड़ी है, चाहे वह कानून व्यवस्था का मामला हो या संवेदनशीलता का।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!