Hapur News: हापुड़ में सर्राफा कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या, स्कूटी सवार ले गए थे घर से

Hapur News: हापुड़ में सर्राफा कर्मचारी की हत्या से सनसनी, स्कूटी सवार बुलाकर ले गए, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव

Avnish Pal
Published on: 14 Oct 2025 5:10 PM IST
Hapur News: हापुड़ में सर्राफा कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या, स्कूटी सवार ले गए थे घर से
X

हापुड़ में सर्राफा कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या  (photo: social media )

Hapur News: शहर में मंगलवार सुबह खौफनाक वारदात ने पूरे जिले को दहला दिया। सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी कमल वर्मा (45) की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। दो स्कूटी सवार युवक घर से बुलाकर ले गए और कुछ घंटे बाद एलएन रोड पर खून से लथपथ शव छोड़कर फरार हो गए। मामला सामने आते ही शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कमल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया और फिर अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया।

मौत का खतरनाक प्लान,घर से बुलाया, बीच रास्ते में मौत दी

सुबह करीब 8 बजे दो युवक स्कूटी से कमल वर्मा के जवाहर गंज स्थित घर पहुंचे। उन्होंने किसी पुराने जान-पहचान के बहाने से कमल को घर से बाहर बुलाया। जल्द लौटने की बात कहकर निकले कमल अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए।

इसके बाद वो कभी वापस नहीं लौटे। दोपहर में खबर आई कि गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति को गंभीर हालत में छोड़ा गया है। जब परिजन पहुंचे तो कमल वर्मा की सांसें थम चुकी थीं।

शहर में दहशत,सर्राफा बाजार में मातम

सर्राफा बाजार के व्यापारी स्तब्ध हैं। दिनदहाड़े हुई यह हत्या इलाके की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।लोगों में दहशत का माहौल है “किसी को भी घर से बुलाकर सड़कों पर मौत दी जा सकती है!”

CCTV खंगाले जा रहे, हत्यारों की तलाश तेज

सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा और थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की “मृतक के पुत्र की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!