Hapur News: हापुड़ में रंजिश का कहर: लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला, छत पर चढ़कर किया पथराव

Hapur News: हापुड़ के बनखंडा गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लोहे की रॉड से हमला, हालत गंभीर, मेरठ मेडिकल रेफर

Avnish Pal
Published on: 27 Oct 2025 1:24 PM IST
Hapur News: हापुड़ में रंजिश का कहर: लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला, छत पर चढ़कर किया पथराव
X

हापुड़ में रंजिश का कहर: लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला  (photo: social media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के पिता-पुत्र ने लोहे की रॉड से युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी छत पर चढ़ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्यूबवेल के रास्ते पर ट्रॉली ले जाने को लेकर चल रहा था विवाद

गांव बनखंडा निवासी सुभाष चंद्र त्यागी ने बताया कि उनके ट्यूबवेल की ओर जाने वाले रास्ते से ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने को लेकर गांव के नानकचंद और उसके बेटे नमन से विवाद चल रहा था। दोनों आरोपी इस बात से रंजिश मानते थे। कुछ समय पहले भी उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन गांव के बुजुर्गों के कहने पर मामला शांत कर दिया गया था।

रास्ते में रोका और लोहे की रॉड से हमला किया

बीते 25 अक्टूबर की शाम, सुभाष त्यागी का बेटा अभिनव अपने ट्यूबवेल से मलबे की ईंटें लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह नानकचंद के घर के सामने पहुंचा, तभी नानकचंद और उसका बेटा नमन लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में अभिनव लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।शोर सुनकर उसका भाई मुनीष मौके पर पहुंचा, तो आरोपी छत पर चढ़ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर आ गए और किसी तरह घायल को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर, मेरठ मेडिकल रेफर

डॉक्टरों ने घायल अभिनव की हालत को नाजुक बताते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी नानकचंद और उसके बेटे नमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!