Hapur: देहरादून में बादल फटने की भयंकर आपदा: पांच मंजिला भवन ढहा, 18 वर्षीय युवक की मौत, भाई घायल

Hapur News: इस आपदा का सबसे बड़ा शिकार हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सरावनी गांव के 18 वर्षीय युवक मोहम्मद कैफ बने। कैफ देहरादून में मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था।

Avnish Pal
Published on: 17 Sept 2025 12:13 PM IST
Hapur: देहरादून में बादल फटने की भयंकर आपदा: पांच मंजिला भवन ढहा, 18 वर्षीय युवक की मौत, भाई घायल
X

देहरादून में बादल फटने की भयंकर आपदा  (PHOTO: Social media )

Hapur News: मंगलवार रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अचानक हुए भयंकर बादल फटने (क्लाउडबर्स्ट) ने पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया। भारी बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफान पर थे, और भूस्खलन ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। सहस्रधारा, मालदेवता, संतला देवी और डालनवाला क्षेत्रों में बाढ़ का कहर देखने को मिला। इस आपदा का सबसे बड़ा शिकार हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सरावनी गांव के 18 वर्षीय युवक मोहम्मद कैफ बने। कैफ देहरादून में मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था। वह मंगलवार रात अपने कामकाजी जीवन की थकान मिटाने के लिए देहरादून के डीआईटी कॉलेज के पास स्थित ग्रीन वैली पीजी (पेइंग गेस्ट) में आराम कर रहा था, तभी पूरी पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक नाले की ओर झुककर गंगा नदी की धारा में समा गई।

घटना का भयावह दृश्य

कैफ का भाई गुड्डू, जो बिल्डिंग के दरवाजे पर खड़ा था, गिरते मलबे की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कैफ पूरी तरह मलबे में दब गया। एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि घायल गुड्डू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार, कैफ 18 वर्ष का मात्र युवा था और हापुड़ के सरावनी गांव का घर में इकलौता कमाने वाला सदस्य। रोजगार के सिलसिले में वह कुछ महीने पहले देहरादून आया था। परिवार के अनुसार, वह मेहनती, खुशमिजाज और मिलनसार युवक था, जिसकी अकस्मात मौत ने पूरे परिवार और गांव में गहरी शोक की लहर दौड़ा दी।

गांव में मातम

सरावनी गांव में जैसे ही घटना की जानकारी फैली, परिवार और गांव वाले स्तब्ध रह गए। परिजन बेटे का शव पाने के लिए देहरादून रवाना हो चुके हैं। गांव के बुजुर्ग और युवाओं ने कहा कि कैफ हमेशा मेहनत करता था और अपने परिवार के लिए जीता था। उसकी इस अचानक और दर्दनाक मौत ने सबको सदमे में डाल दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!