TRENDING TAGS :
Hapur News: महिलाओं की अनोखी पहल: वैश्य महिला सेवा समिति ने गोद लिए 40 टीबी मरीज, पोषाहार वितरण कर बढ़ाया हौसला
Hapur News: यह पहल न केवल मरीजों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि उनके मनोबल को भी ऊँचा करने का काम कर रही है।
वैश्य महिला सेवा समिति ने गोद लिए 40 टीबी मरीज (photo: social media )
Hapur News: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जनपद हापुड़ में सामाजिक संस्थाओं का योगदान लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में वैश्य महिला सेवा समिति (रजि.) हापुड़ ने गुरुवार को एक सराहनीय कदम उठाते हुए 40 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें प्रोटीन युक्त पोषण सामग्री वितरित की। यह पहल न केवल मरीजों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि उनके मनोबल को भी ऊँचा करने का काम कर रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ आयोजन
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति की महिलाओं ने मरीजों को चना, गुड़, तिल, गजक, दलिया, सोयाबीन और प्रोटीन पाउडर जैसे खाद्य पदार्थ वितरित किए। इन पोषक तत्वों से न केवल मरीजों को ताकत मिलेगी, बल्कि उनका स्वास्थ्य भी तेजी से सुधरेगा।
सीएमओ ने बताया प्रोटीन डाइट का महत्व
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कहा "टीबी से पीड़ित मरीज दवाइयों के साथ-साथ यदि प्रोटीन युक्त आहार लें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है और वे जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। भारत सरकार द्वारा टीबी मरीजों की जांच और इलाज की सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा निःक्षय पोषण योजना के तहत हर मरीज को 1000 रूपये प्रतिमाह उनके खाते में सीधे भेजा जाता है।"सीएमओ ने मरीजों से अपील की कि वे नियमित दवा लें और पोषणयुक्त आहार का सेवन कर बीमारी से जल्द बाहर निकलें।
समिति की महिला पदाधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में वैश्य महिला सेवा समिति की संरक्षिका सुशीला अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अर्चना कंसल, जिला मंत्री पूनम गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनीता, आभा त्यागी (पत्नी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी), रीता, ममता अग्रवाल, रश्मि जिंदल, चारु अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं। इन सभी ने मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि संस्था हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की भी रही सक्रिय भागीदारी
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. समरेंद्र राय, जिला कॉर्डिनेटर सुशील चौधरी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली, लैब टेक्नीशियन वेदव्यास यादव और टीबीएचवी राजकुमार सिंह उपस्थित रहे। सभी ने मरीजों को नियमित जांच, समय पर दवा और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
टीबी मुक्त भारत की दिशा में अहम पहल
सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इस दिशा में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं का योगदान बेहद अहम है। हापुड़ में वैश्य महिला सेवा समिति द्वारा मरीजों को गोद लेना और उन्हें पोषण पोटली देना इस अभियान को गति देने वाला कदम साबित होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!