Hapur News: लेंटर गिरने से तीन मवेशियों की मौत, एक घायल, लाखों का नुकसान

Hapur News: हादसा इतना भयंकर था कि लेंटर गिरने की आवाज तेज धमाके जैसी गूंजी।

Avnish Pal
Published on: 2 Sept 2025 1:09 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछड़ोंता गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी राजपाल सिंह पुत्र मेहरबान के घेर का लेंटर सुबह करीब 3 बजे अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में घेर में बंधे चार मवेशी मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों के मुताबिक, तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

धमाके जैसी आवाज से दहशत

हादसा इतना भयंकर था कि लेंटर गिरने की आवाज तेज धमाके जैसी गूंजी। अचानक शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग नींद से जागे और बाहर निकलकर देखा तो मंजर दिल दहला देने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि मलबे के नीचे मवेशी छटपटा रहे थे।

पुलिस और ग्रामीणों ने शुरू किया राहत कार्य

घटना की सूचना तुरंत बाबूगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया और दबे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीन मवेशियों की जान जा चुकी थी।

लगातार बारिश बनी वजह

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लेंटर कमजोर हो गया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार मकान के दूसरी ओर सो रहा था। अगर लोग उसी घेर में मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जान जा सकती थी।

परिवार पर टूटा आर्थिक संकट

मवेशियों की मौत से राजपाल सिंह के परिवार पर लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। मृत मवेशियों को देखकर परिजनों की आंखें नम हो गईं और गांव में मातम सा माहौल छा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और मदद देने की मांग की है।

गांव में दहशत और दुख का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और दुख का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन के लिए भी चेतावनी है क्योंकि गांवों में कई पुराने और कमजोर मकान हैं, जो बारिश के मौसम में खतरा बने हुए हैं। अगर समय रहते निरीक्षण और मदद नहीं की गई, तो इस तरह के हादसे और बढ़ सकते हैं।

एसडीएम सदर का बयान

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि “यह बेहद दुखद घटना है। प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मवेशियों की मौत से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और मुआवजा दिलाया जा सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने और कमजोर मकानों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।“

1 / 9
Your Score0/ 9
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!