TRENDING TAGS :
Hapur News: श्रावण कांवड़ यात्रा 2025: हापुड़ में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी, 700 शरारती तत्वों पर नजर, ड्रोन से निगरानी
Hapur News: प्रशासन और पुलिस अधिकारी दिन-रात मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों में जुटे हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Hapur News
Hapur News: 11 जुलाई से शुरू हो रही श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए हापुड़ यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। प्रशासन और पुलिस अधिकारी दिन-रात मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों में जुटे हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
रूट डायवर्जन की प्रमुख तिथियां
पहला सोमवार: 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से 14 जुलाई शाम 4 बजे तक
श्रावण शिवरात्रि: 19 जुलाई दोपहर 12 बजे से 25 जुलाई शाम 4 बजे त
तीसरा सोमवार: 26 जुलाई दोपहर 12 बजे से 28 जुलाई शाम 4 बजे तक
चौथा सोमवार: 2 अगस्त दोपहर 12 बजे से 4 अगस्त शाम 4 बजे तक
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
1. दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले वाहन लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद, डासना व पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के ज़रिए बाईपास रूट से भेजे जाएंगे।
2. हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर से हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहन छिजारसी टोल प्लाज़ा से होते हुए किठौर, परीक्षितगढ़ व मवाना मार्ग से भेजे जाएंगे।
3. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन मीरापुर, बिजनौर, धामपुर होकर गुजरेंगे।
4. मुरादाबाद/उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले दो वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं — एक बिजनौर की ओर व दूसरा संभल-नरौरा-बुलंदशहर की ओर।
5. गजरौला से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मवाना व बिजनौर होकर भेजे जाएंगे।
6. मेरठ से दिल्ली की ओर भी ट्याला, ततारपुर, सोना फ्लाईओवर होते हुए डायवर्जन लागू रहेगा।
हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
1. दिल्ली, गाजियाबाद से मुरादाबाद-बरेली की ओर जाने वाले वाहन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे व डासना रूट का प्रयोग करेंगे।
2. दिल्ली-एनसीआर से हरिद्वार जा रहे वाहन किठौर, मवाना, मीरापुर मार्ग से भेजे जाएंगे।
3. मुरादाबाद से गाजियाबाद व दिल्ली की ओर जाने वालों को बिजनौर, मीरापुर रूट से भेजा जाएगा।
4. ब्रजघाट से जल लेकर कांवड़िए एनएच-9 की निर्धारित पटरियों से अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर की ओर जाएंगे।
5. ब्रजघाट-स्याना मार्ग से गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा और सुविधाएं
24 घंटे निगरानी: सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन व कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग
बल की तैनाती: भारी संख्या में पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस व QRT टीमें सक्रिय
यात्रा सहूलियत: पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, विश्राम स्थल, प्राथमिक चिकित्सा
700 शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर को फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात प्रभारी छवि राम ने आम नागरिकों से अपील की है कि श्रावण मास के दौरान, विशेषकर शिवरात्रि व सोमवार को जारी रूट डायवर्जन का पूर्णतः पालन करें और कांवड़ यात्रा में सहयोगी बनें। निर्धारित मार्गों से ही यात्रा करें, ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge