TRENDING TAGS :
Hapur News: फैक्ट्री में टिन शेड ढहने से मजदूर की मौत, चार घायल, सात पर मुकदमा दर्ज
Hapur News: घटना के समय करीब 60 मजदूर मोबाइल टावर के सामान पर नंबर अंकित करने का काम कर रहे थे। उसी दौरान लंच ब्रेक में लगभग 30 मजदूर बाहर निकल गए थे, जबकि बाकी मजदूर टिन शेड के नीचे कार्यरत थे।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धौलाना मार्ग पर स्थित सालासर कंपनी की फैक्ट्री में रविवार, 6 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के जी प्लांट में कार्यरत मजदूरों के ऊपर अचानक जर्जर टिन शेड और लोहे का गाटर गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह था पूरा प्रकरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय करीब 60 मजदूर मोबाइल टावर के सामान पर नंबर अंकित करने का काम कर रहे थे। उसी दौरान लंच ब्रेक में लगभग 30 मजदूर बाहर निकल गए थे, जबकि बाकी मजदूर टिन शेड के नीचे कार्यरत थे। तभी जर्जर हो चुके टिन शेड और लोहे की संरचना का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। लोहे के भारी भरकम मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, फैक्ट्री कर्मियों और पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी मजदूरों को मलबे से निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक की पहचान और घायल मजदूरों की हालत
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान रामभूल सिंह, निवासी गांव खेड़ा, के रूप में हुई है। घायल मजदूरों में मनीष सिंह (निवासी डूहरी), संदीप, संजेश और कुलदीप (तीनों निवासी लालबालपुर, जनपद हरदोई) शामिल हैं। रामभूल और मनीष की हालत बेहद गंभीर थी, जिनमें से रामभूल को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनीष की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। अन्य घायलों का इलाज पिलखुवा के बांके बिहारी अस्पताल में जारी है।
लापरवाही पर परिजन नाराज़, सात पर मुकदमा दर्ज
हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र भानू प्रताप सिंह ने पिलखुवा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में फैक्ट्री मालिक आलोक अग्रवाल, शलभ, शशांक, जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह त्यागी, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषिदेव सिंह, एचआर मैनेजर मनोज शर्मा और ठेकेदार श्रीकांत कुशवाह को नामजद किया गया है।तहरीर में कहा गया है कि टिन शेड की खस्ता हालत के बारे में फैक्ट्री प्रबंधन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया गया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर मजदूरों से उसी जर्जर ढांचे के नीचे कार्य करवाया जाता रहा। परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा है, जिसके कारण एक परिवार ने अपना पालनकर्ता खो दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
पिलखुवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों, निरीक्षण रिपोर्ट और प्रबंधन की लापरवाही से जुड़े सभी बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge