Hardoi News: सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य समापन, 1000 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Hardoi News: प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के 45 विद्यालयों से लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। टूर्नामेंट तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में हुआ।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Aug 2025 9:34 PM IST
Hardoi News: सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में हुआ सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य समापन, 1000 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
X

Hardoi News: हरदोई जनपद स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी टूर्नामेंट 2025 का सोमवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट हरदोई में पहली बार आयोजित हुआ, जिससे जनपद के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बन गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के 45 विद्यालयों से लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। टूर्नामेंट तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में हुआ।

इस आयोजन में सीबीएसई द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर, कबड्डी फेडरेशन उत्तर प्रदेश, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 17 अधिकारी, स्कूल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, तथा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर भूमिका यादव और विशेष अतिथि गोपाल मिश्रा (जॉइंट सेक्रेटरी, हॉकी उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे।

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 व 17 बालिका वर्ग और अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता बनकर सीबीएसई नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।

प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

अंडर-14 बालिका वर्ग:

🥇 सेंट जेवियर्स, हरदोई

🥈 तथागत ज्ञानस्थली, बांदा

🥉 एम्स इंटरनेशनल, बहराइच

बेस्ट रेडर: स्नेहा (सेंट जेवियर्स)

बेस्ट डिफेंडर: प्रियांशी मौर्या (तथागत ज्ञानस्थली)


अंडर-14 बालक वर्ग:

🥇 भगवत प्रसाद मेमोरियल, बांदा

🥈 एम्स इंटरनेशनल, गोंडा

🥉 एसकेडी एकेडमी, लखनऊ

बेस्ट रेडर: अनुज (बांदा)

बेस्ट डिफेंडर: मोहम्मद अतीफ (गोंडा)


अंडर-17 बालिका वर्ग:

🥇 सेंट जेवियर्स, हरदोई

🥈 सत्याज द आर्यन, श्रावस्ती

🥉 एलपीएस, गोमती नगर लखनऊ

बेस्ट रेडर: वंशिका (सेंट जेवियर्स)

बेस्ट डिफेंडर: वाशु (सत्याज द आर्यन)


अंडर-17 बालक वर्ग:

🥇 चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, फतेहपुर

🥈 एलपीएस गोमती नगर, लखनऊ

🥉 एम्स इंटरनेशनल, बहराइच

बेस्ट रेडर: आयुष पाल (फतेहपुर)

बेस्ट डिफेंडर: पीयूष (लखनऊ)


अंडर-19 बालिका वर्ग:

🥇 एलपीएस साउथ सिटी, लखनऊ

🥈 चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, फतेहपुर

🥉 सेंट जेवियर्स, हरदोई

बेस्ट रेडर: मान्यता (फतेहपुर)

बेस्ट डिफेंडर: शिक्षा सिंह (एलपीएस साउथ सिटी)


अंडर-19 बालक वर्ग:

🥇 सेंट जेवियर्स, हरदोई

🥈 एम्स इंटरनेशनल, गोंडा

🥉 सत्याज द आर्यन, श्रावस्ती

बेस्ट रेडर: युवराज सिंह (सेंट जेवियर्स)

बेस्ट डिफेंडर: सुनील (गोंडा)

सम्मान व पुरस्कार:

डॉ. अंजू गुप्ता द्वारा विजेता टीमों को ₹5000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त ₹1000 जोड़े गए। अरविंद यादव (बांदा) को "उभरता हुआ खिलाड़ी" सम्मान दिया गया। सभी अधिकारियों, कोच, और आयोजकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

विद्यालय के चेयरमैन श्रीनारायण चटर्जी, प्रबंधक राकेश पाल और प्रधानाचार्या मौसमी मैम ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!