TRENDING TAGS :
Hardoi News : सहकारी समिति में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार, चेयरमैन गायब, किसान बेहाल
Hardoi News : रबी सीजन में डीएपी की किल्लत, किसानों का बुवाई प्रभावित, समिति में अफसर गायब और पारदर्शी वितरण की मांग बढ़ी
Hardoi DAP fertilizer shortage ( Image From Social Media )
Hardoi News : रबी सीजन की बुवाई शुरू होते ही डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कैनाल रोड स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति में शनिवार दोपहर एक बजे हालात का जायजा लेने पर भारी संख्या में किसान निराश और परेशान दिखाई दिए। कई किसानों ने बताया कि वे बीते कई दिनों से खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। सुबह से कतार में लगने के बावजूद शाम तक टोकन तक नहीं मिल पाता।
किसानों का कहना है कि समिति के सचिव लगातार छुट्टी पर हैं जबकि चेयरमैन का फोन केवल उनके खास लोगों के लिए ही सक्रिय रहता है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि समिति से ट्रालियों में खाद बाहर भेजी जा रही है। जब इस बाबत एक कर्मचारी से पूछा गया तो उसने सिर्फ इतना कहा कि “ऊपर से आदेश आया था।” यह जवाब सुनकर किसानों में आक्रोश फैल गया।
डीएपी की अनुपलब्धता से उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है
किसानों के अनुसार गेहूं, सरसों और चने की बुवाई का समय निकलता जा रहा है, लेकिन डीएपी की अनुपलब्धता से उनकी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। सुबह से लाइन में लगने वाले किसान शाम तक थककर खाली हाथ घर लौटने को मजबूर हैं। समिति में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति और कर्मचारियों की मनमानी से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।स्थानीय किसानों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू करने की मांग की है ताकि खाद की किल्लत खत्म हो और बुवाई का सीजन प्रभावित न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


