हरदोई से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत, आबकारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जाने क्या होगा किराया

Hardoi News: हरदोई से दिल्ली एसी बस सेवा शुरू, किराया ₹731, दिन में दो बार चलेगी

Pulkit Sharma
Published on: 16 Sept 2025 6:30 PM IST
हरदोई से दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत, आबकारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जाने क्या होगा किराया
X

Hardoi Delhi bus Service

Hardoi News: नगर के रोडवेज बस अड्डे से मंगलवार को नई एसी बस सेवा का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को दिल्ली के लिए रवाना किया।परिवहन विभाग के अनुसार यह एसी बस सेवा प्रतिदिन सुबह 10 बजे और रात 10 बजे हरदोई से दिल्ली के लिए चलेगी। इस सेवा के जरिए यात्रियों को राजधानी तक पहुंचने का एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। विभाग ने जानकारी दी कि बस दिल्ली तक पहुंचने के दौरान शाहबाद, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद जैसे प्रमुख पड़ावों पर भी रुकेगी, जिससे आसपास के जिलों के यात्रियों को भी सीधी सुविधा उपलब्ध होगी।

किराया लखनऊ मेल एक्सप्रेस के थर्ड एसी किराए के लगभग बराबर है

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किराया 731 रुपये तय किया गया है। यह राशि भारतीय रेल की लखनऊ मेल एक्सप्रेस के थर्ड एसी किराए के लगभग बराबर है, जहां किराया 725 रुपये है। अधिकारियों का कहना है कि मामूली अंतर के बावजूद बस सेवा का लाभ यह है कि यात्री सीधे हरदोई से सफर शुरू कर सकेंगे और उन्हें स्टेशन तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।शुभारंभ अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि नई एसी बस सेवा से हरदोई जिले के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग राजधानी तक सीधी और आरामदायक यात्रा के साधन की मांग कर रहे थे। इस सेवा से उन्हें अब ट्रेन के समान किराए पर आधुनिक और सुरक्षित परिवहन का विकल्प मिल सकेगा।स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सुबह और रात के समय निर्धारित बसों से उन्हें कामकाजी और निजी दोनों तरह की यात्राओं में आसानी होगी।इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!