TRENDING TAGS :
Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में खुला पुलिस सहायता केंद्र, डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ, घटनाओं पर लगाम लगाना प्राथमिकता
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सहायता केंद्र को खोला गया है। इस केंद्र को खोलने का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने का है।
मेडिकल कॉलेज में खुला पुलिस सहायता केंद्र, डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाओं को देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र या चौकी की मांग स्वास्थ्य विभाग द्वारा और आम नागरिकों द्वारा की जा रही थी।स्वास्थ्य विभाग और आम नागरिकों की मांग देश के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पूरी हो गई है। हरदोई मेडिकल कॉलेज में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सहायता केंद्र को खोला गया है। इस केंद्र को खोलने का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने का है। हरदोई मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन मारपीट साइकिल चोरी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस के पहुंचने तक काफी देर हो जाती है।
मेडिकल कॉलेज में अब पीड़ित को तत्पर राहत देने के लिए पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन हरदोई जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ज़ादौन ने किया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर मेडिकल कॉलेज को पुलिस सहायता केंद्र सुपुर्द किया। यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जो अस्पताल में होने वाली घटनाओं पर तत्पर कार्रवाई करेंगे और पीड़ितों को राहत दिलाने का काम करेंगे।
अस्पताल व आसपास अपराध को रोकने की प्राथमिकता
हरदोई मेडिकल कॉलेज शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे गंज चौकी के अधीन है।ऐसे में अस्पताल में मारपीट चोरी की घटनाओं पर रेलवे गंज चौकी पुलिस जब तक पहुंचती है तब तक कई बार मामला बड़ा हो जाता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में बना पुलिस सहायता केंद्र अब पीड़ितों के लिए वरदान साबित होगा। पुलिस सहायता केंद्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो पूरे मेडिकल कॉलेज में निगरानी रखेगा। मेडिकल कॉलेज में बने पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी सीसीटीवी की मॉनिटरिंग लगातार करेंगे कहीं भी मारपीट या घटना नजर आते ही उसे पर तत्पर कार्रवाई करेंगे साथ ही मेडिकल कॉलेज में होने वाली घटनाओं या पुलिस से संबंधित सहायता के लिए पीड़ित पुलिस सहायता केंद्र पर जाकर अपनी बात सुना सकता है जिस पर संबंधित पुलिस तत्पर कार्रवाई करेगी।
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बीते कुछ दिनों में हरदोई मेडिकल कॉलेज में हुई घटनाएं और मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी और हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत की है। आज के बाद हरदोई पुलिस का प्रयास रहेगा कि अस्पताल में और अस्पताल के आसपास किसी भी तरह का कोई भी अपराध न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


