×

Hardoi News: फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई पुलिस ने फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 July 2025 5:27 PM IST (Updated on: 18 July 2025 5:27 PM IST)
Fake ID gang busted, three arrested
X

फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई, उत्तर प्रदेश — हरदोई पुलिस ने एक बड़े साइबर फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सरकारी सीआरएस (Civil Registration System) पोर्टल को हैक कर सरकारी आईडी का दुरुपयोग करने का आरोप है।

शिकायत से हुआ खुलासा

4 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने टड़ियावा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी सरकारी लॉगिन आईडी हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इस मामले से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई

टड़ियावा और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच कर अभिषेक गुप्ता (लखनऊ), धर्मेंद्र मद्धेशिया (कुशीनगर) और रूपेश कुमार (सहरसा, बिहार) को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, चार फर्जी प्रमाण पत्र, और यूजर आईडी-पासवर्ड की छाया प्रति बरामद की गई।

10,000 रुपये में मिली थी पोर्टल की आईडी

पूछताछ में धर्मेंद्र मद्धेशिया ने बताया कि वह जन सुविधा केंद्र चलाता था और सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक गुप्ता से संपर्क में आया। अभिषेक और रूपेश ने उसे 10,000 रुपये में सीआरएस पोर्टल की आईडी दी थी, जिससे वह 200-250 रुपये प्रति प्रमाण पत्र के हिसाब से फर्जी प्रमाण पत्र बनाता था।

डिजिटल सुरक्षा पर सवाल

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आरोपियों ने सिस्टम को हैक कर यह फर्जीवाड़ा किया। अब संबंधित विभाग को पोर्टल की सुरक्षा खामियों की जानकारी दी जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!