TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अवैध खाना सप्लाई, वीडियो वायरल कर रहा है सनसनी
Hardoi News: यात्रियों को जो खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, वह न तो रेलवे की अधिकृत इकाइयों से आता है और न ही गुणवत्ता की कोई गारंटी होती है।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर खानपान से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां बिना लाइसेंस के ट्रेनों में धड़ल्ले से खाना सप्लाई किया जा रहा है। इस अनियमितता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह पूरा खेल ट्रेनों में चल रहे कैटरिंग स्टाफ और एसी कोच में तैनात अटेंडेंट की मिलीभगत से किया जा रहा है। यात्रियों को जो खाना उपलब्ध कराया जा रहा है, वह न तो रेलवे की अधिकृत इकाइयों से आता है और न ही गुणवत्ता की कोई गारंटी होती है। इस तरह की गतिविधि यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।
खानपान का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। खास बात यह है कि रेलवे प्रशासन इससे पूरी तरह अनजान बना हुआ है या फिर अनदेखी कर रहा है। जबकि नियमों के मुताबिक केवल अधिकृत विक्रेता और लाइसेंसधारी एजेंसियां ही ट्रेनों में खानपान सेवा दे सकती हैं।वायरल वीडियो सामने आने के बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि जहां स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण भोजन के नाम पर अधिक शुल्क लिया जाता है, वहीं इस तरह का अवैध कारोबार रेलवे की साख को धक्का पहुंचा रहा है।यात्रियों ने मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, स्टेशन पर खानपान व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियमित निगरानी की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!