TRENDING TAGS :
Hardoi News: नवरात्र पर हरदोई रोडवेज को मिलेगा तोहफ़ा, बेड़े में शामिल होंगी चार नई एसी बसें
Hardoi News: इन नई एसी बसों को हरदोई से दिल्ली और हरदोई से गोरखपुर रूट पर चलाने की योजना बनाई जा रही है।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आगामी नवरात्रों में हरदोई डिपो को चार नई एसी बसों का तोहफ़ा मिलने जा रहा है। इन नई गाड़ियों के शामिल हो जाने के बाद हरदोई परिवहन बेड़े में कुल दस एसी बसें हो जाएँगी। यह कदम न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि लंबे सफ़र करने वालों के लिए आरामदायक यात्रा का विकल्प भी उपलब्ध कराएगा।
सूत्रों के अनुसार, इन नई एसी बसों को हरदोई से दिल्ली और हरदोई से गोरखपुर रूट पर चलाने की योजना बनाई जा रही है। अधिकारियों के बीच फिलहाल इस बात पर मंथन चल रहा है कि गोरखपुर जाने वाली बस को लखनऊ के रास्ते भेजा जाए या फिर कानपुर होकर। सही मार्ग तय होने के बाद इन रूटों पर नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।
एसी बसों की सेवा रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निगम ने यह भी तय किया है कि एसी बसों की सेवा रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इससे देर शाम यात्रा करने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहाँ यात्रियों को हरदोई से अन्य बड़े शहरों के लिए एसी बस की कमी खलती थी, वहीं अब इस नई सुविधा से उन्हें बेहतर विकल्प मिल पाएगा।स्थानीय लोगों का मानना है कि इन एसी बसों के आने से न केवल यात्रा का स्तर बेहतर होगा बल्कि आमदनी में भी इजाफ़ा होगा। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग नौकरी, शिक्षा और अन्य कामों के लिए दिल्ली और गोरखपुर की ओर आते-जाते हैं।
नई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी जिससे सफ़र और भी आरामदायक रहेगा। आधुनिक करने तथा नई बसों को फ्लीट में जोड़ने के लिए सेवा प्रबंधक, हरदोई इंजीनियर रमेश कुमार ने बहुत काम किया है। इससे हरदोई में अब पुरानी बसे दिखना कम हो गई है।परिवहन विभाग का मानना है कि यह पहल हरदोई डिपो के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आने वाले समय में और भी रूटों पर एसी बसें बढ़ाई जा सकती हैं, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।कुल मिलाकर, नवरात्र के दौरान हरदोई रोडवेज यात्रियों को एक बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है, जिसका लाभ जिले के साथ-साथ आसपास के यात्रियों को भी होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!