TRENDING TAGS :
Hardoi News: तेज रफ्तार ट्रक ने गेटमैन को कुचलने का किया प्रयास, लखनऊ रेफर, रेलकर्मियों में आक्रोश
Hardoi News: ट्रक चालक की टक्कर से घायल गेटमैन हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने गेटमैन को कुचलने का किया प्रयास (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई में लगातार रेल कर्मचारियों को अराजकतत्व अपना निशाना बना रहे हैं।अभी हाल ही में एक स्टेशन मास्टर को अज्ञात लोगों द्वारा मारा पीटा गया था यह मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि एक तेज रफ्तार ट्रक चालक द्वारा गेटमैन को कुचलने का प्रयास किया गया। ट्रक चालक के प्रयास से गेटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
गेटमैन और स्टेशन मास्टर के साथ हुई इस घटना के बाद रेल कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। रेल कर्मचारियों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं रेल कर्मचारियों के साथ घटित होगी तो वह अपनी ड्यूटी को कैसे पूरा कर पाएंगे। हरदोई में गेटमैन के साथ हुई घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गेटमैन के साथ लोगों द्वारा मारपीट की घटना घटित की जा चुकी है। घटना के बाद से परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस के मुताबिक अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत कर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खदरा फाटक भी हुआ छतिग्रस्त
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के खदरा रेलवे फाटक संख्या 277 सी का है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक द्वारा रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन सतपाल चंदेल को कुचलने का प्रयास किया गया। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक रेलवे फाटक को टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रहा था की तभी गेट पर तैनात सतपाल चंदेल ने ट्रक की फोटो खींचना का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से गेटमैन सतपाल चंदेल की ओर मोड़ कर कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में सतपाल चंदेल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घटना की सूचना यूपी 112 को दी।
सूचना लगते ही यूपी 112 और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए।यूपी 112 द्वारा घायल गेटमैन को हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।रेल अधिकारियों ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक पिहानी की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक लखनऊ की ओर भाग गया है।रेल अधिकारियों ने बताया कि सतपाल चंदेल सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे की ड्यूटी में रेलवे फाटक पर तैनात था। घटना के बाद जब रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे तो रेलवे का फाटक भी तिरछा पाया गया।रेल अधिकारियों ने बताया कि घायल गेटमैन को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।फाटक को दुरुस्त करने का काम किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!