Hardoi News: लोकल फाल्ट बन रही जनपद के लोगों के लिए मुसीबत, सरकारी कर्मियों की नींद पूरी ना होने से बढ़ रहा तनाव

Hardoi News: ग्रामीण और कस्बो में ट्रांसफार्मर के खराब होने लाइन टूटने व अन्य लोकल फाल्ट होने के चलते काफी बुरी स्थिति है।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Jun 2025 9:37 PM IST
Transformer malfunctioning line breaks and other local faults in rural and towns
X

ग्रामीण और कस्बो में ट्रांसफार्मर के खराब होने लाइन टूटने व अन्य लोकल फाल्ट (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में लोकल फाल्ट ने पूरे जनपद को परेशान कर रखा है लगातार लोकल फाल्ट के चलते लोग काफी परेशान हैं। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण और कस्बे के लोगों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीण और कस्बो में ट्रांसफार्मर के खराब होने लाइन टूटने व अन्य लोकल फाल्ट होने के चलते काफी बुरी स्थिति है। सबसे ज्यादा समस्या छात्र छात्राओं व नौकरी पेशा लोगों को उठानी पड़ती है। जिलाधिकारी के लाख निर्देशों के बाद भी जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रखी है। शहर में ही दिन में लोकल फाल्ट के चलते लगभग 8 से 10 बार तक विद्युत आपूर्ति बाधित होती है।

विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार शहर से लेकर कस्बे के उपभोक्ता सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय अधिकारियों से भी शिकायत दर्ज कर चुके हैं लेकिन उसका असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हरदोई के विद्युत विभाग के अधिकारियों का रवैया तो लगातार सवालों के घेरे में है। हरदोई के विद्युत विभाग के अधिकारी अधिकांश समय फोन नहीं उठाते हैं इसको लेकर हाल ही में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फोन अवश्य उठाएं।

रात की कटौती बन जाती मुसीबत

कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था का हाल सबसे ज़्यादा बुरा है यहां पर लाइट आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है ना ही लोकल फाल्ट को सही करने के लिए कोई कर्मचारी अधिकारी पहुंचता है।हालात यह है कि ग्रामीण और कस्बों में 24-24 घंटे तक लाइट नहीं रहती है। सबसे ज्यादा समस्या रात में ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में लोगों को उठानी पड़ती है। ग्रामीण और कस्बों में रह रहे सरकारी कर्मचारियों की रात में नींद तक पूरी नहीं हो पाती है जिसका अगर उनके मस्तिष्क पर पढ़ रहा है।

रात में जब सरकारी कर्मचारी विश्राम के लिए अपने कमरे या अपने घर पहुंचते हैं तब लाइट न होने से उन्हें रात में विश्राम करने में काफी असुविधा उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा असर पुलिस के जवानों पर देखने को मिलता है। 24 घंटे की ड्यूटी में कुछ घंटे विश्राम के मिलते हैं उसमें भी विद्युत आपूर्ति न होने से पुलिसकर्मी चैन की नींद तक नहीं सो पा रहे हैं यही हाल कस्बों का भी है जहां पर सरकारी कर्मचारी विद्युत विभाग के कार्यशैली से काफी परेशान है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!