हरदोई में दो दिन बंद रहेगा मंगलीपुरवा रेलवे फाटक, वैकल्पिक मार्ग से होगा आवागमन

Hardoi News: हरदोई में 12-13 सितम्बर को बंद रहेगा मंगलीपुरवा फाटक, वैकल्पिक मार्ग तय

Pulkit Sharma
Published on: 12 Sept 2025 11:46 AM IST
हरदोई में दो दिन बंद रहेगा मंगलीपुरवा रेलवे फाटक, वैकल्पिक मार्ग से होगा आवागमन
X

 Hardoi Railway Gate Closed

Hardoi News: हरदोई जिले में रेलवे प्रशासन ने आने वाले दिनों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मंगलीपुरवा फाटक (क्रॉसिंग संख्या 278-बी) को 12 और 13 सितंबर को बंद रखा जाएगा। इस दौरान रेल पटरियों पर आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इस दो दिन की अवधि में आमजन को कुछ असुविधा हो सकती है। मंगलीपुरवा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। वाहन चालक इस दौरान क्रॉसिंग संख्या 277-सी से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे विभाग ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से बंद फाटक के पास न जाएं।

आवाजाही के लिए 277-सी क्रॉसिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन दो दिनों में जो काम किया जाना है, वह भविष्य की सुरक्षा और सुचारू रेल संचालन के लिए बेहद जरूरी है। पटरियों की मरम्मत और उससे जुड़ी अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या न हो। विभाग का यह भी कहना है कि यदि काम समय से पूरा हो जाता है तो क्रॉसिंग को जल्द खोल दिया जाएगा।स्थानीय लोगों ने भी माना कि थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए रेलवे का यह निर्णय उचित है।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि काम की गति पर लगातार नजर रखी जाएगी और निर्धारित समय में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी और धैर्य से यह कार्य सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।इस प्रकार 12 और 13 सितंबर को मंगलीपुरवा फाटक बंद रहेगा, जबकि आवाजाही के लिए 277-सी क्रॉसिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। रेलवे ने अंत में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!