TRENDING TAGS :
Hardoi News: अभद्र भाषा का विरोध पड़ा महंगा, युवकों ने बिजली मिस्त्री के घर किया पथराव, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काशीराम कॉलोनी में युवकों को द्वारा कॉलोनी के ही रहने वाले पंकज कुमार के घर पर पथराव कर दिया।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई का कांशीराम कॉलोनी लगातार अराजकतत्वों का अड्डा बना हुआ है। आलम यह है कि कालोनी व आसपास के रहने वाले लोग अराजकतत्वों से परेशान हैं। आलम यह है कि कॉलोनी के ही कुछ युवक कॉलोनी में व आसपास अराजकता फैलाए हुए हैं। आए दिन मारपीट लड़ाई झगड़े के मामले काशीराम कॉलोनी में आसपास के क्षेत्र से सामने आते रहते हैं। इन मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन इसके बाद भी काशीराम कॉलोनी में युवाओं की अराजकता कम नहीं हो रही है।
जनपद में चोरी की घटना लूट की घटना मारपीट जैसी घटनाओं में काशीराम कॉलोनी के युवाओ के नाम सामने आते रहते हैं। एक बार फिर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला काशीराम कॉलोनी सुर्खियों में है। इस बार कुछ युवकों द्वारा कॉलोनी में खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था।काशीराम कॉलोनी के ही रहने वाले पंकज पुत्र स्वर्गीय महादेव ने युवाओं द्वारा किए जा रहे अभद्र भाषा का विरोध किया तो युवक आग बबूला हो गए और विरोध करने वाले पंकज के घर पर पथराव कर दिया।पंकज द्वारा देहात कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब पूरा मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित के परिवार में भय का माहौल
देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काशीराम कॉलोनी में मंगलवार की रात कुछ युवकों को द्वारा कॉलोनी के ही रहने वाले पंकज कुमार के घर पर पथराव कर दिया। युवकों द्वारा किए गए पथराव के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवकों द्वारा जमकर कॉलोनी में हंगामा किया जा रहा है।इसके साथ ही वीडियो में पत्थर सड़क पर बिखरे हुए नजर भी आ रहे हैं। घटना के बाद से पंकज कुमार के परिवार में डर का माहौल है।
पंकज ने बताया कि गाली गलौज करने से मना करने पर युवाओं ने घर पर पथराव किया है। लगभग आधा दर्जन युवक एकत्र होकर आए और घर पर पथराव करने लगे जिससे परिवार में भय का माहौल है। पंकज ने कहा कि वह बिजली का मिस्त्री है और दिन- रात घर से आना जाना लगा रहता है।ऐसे में यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी इन युवकों की होगी।फिलहाल पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस का कहना है की जांच के उपरांत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक विधुत कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!