TRENDING TAGS :
Hardoi News: प्रभारी निरीक्षक व छह पुलिस कर्मियो पर दर्ज़ हुई एफआईआर, महिलाओं से अभद्रता व तोडफ़ोड़ में कोर्ट का आदेश
Hardoi News: बहू व पुत्र के साथ अभद्रता करने व तोड़फोड़ करने के मामले में घटना के डेढ़ साल बाद न्यायालय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक, दरोगा समेत 6 सिपाहियों पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है।
प्रभारी निरीक्षक व छह पुलिस कर्मियो पर दर्ज़ हुई एफआईआर, महिलाओं से अभद्रता व तोडफ़ोड़ में कोर्ट का आदेश (Photo- Newstrack)
Hardoi News: घर में घुसकर वृद्ध महिला उसकी बहू व पुत्र के साथ अभद्रता करने व तोड़फोड़ करने के मामले में घटना के डेढ़ साल बाद न्यायालय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक, दरोगा समेत 6 सिपाहियों पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़ित ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने और एफआइआर ना दर्ज करने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद न्यायालय ने पीड़ित की आप बीती सुनी और पुलिस को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश जारी किए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 8 अगस्त 2025 को पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया और अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित राजरानी ने 4 नवंबर 2023 को हरदोई आकर पुलिस अधीक्षक व हरदोई के अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में पूर्व में 156/3 सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जो पीड़ित की गैर हाजिरी में 30 सितंबर 2024 को निरस्त किया जा चुका है जिसमें को बिलग्राम की रिपोर्ट भी लगाई गई थी।इसके बाद पीड़ित न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और एफआइआर की मांग की थीं।
पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप
पीड़ित राजरानी द्वारा न्यायालय में गुहार लगाते हुए बताया था कि 1 नवंबर 2023 को प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार व दरोगा मोहन सिंह सिपाही निसार अहमद शिवम समेत चार सिपाही के साथ प्राथमिक के घर आए थे। पीड़ित राजरानी ने बताया कि करवा चौथ का दिन था उसका लड़का देवेंद्र प्रताप सिंह व बहू रविता सिंह घर पर थे ।पीड़ित का पति गांव पर चले गए थे। पीड़ित ने बताया की करवा चौथ के दिन रात लगभग 11:50 पर प्रभारी निरीक्षक, दरोगा व सिपाहियों ने उसके घर के बाहर लगी घंटी को बजाय जिस पर पीड़ित के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह ने छत से देखा की कुछ पुलिस कर्मी खड़े हैं जब तक पीड़ित का पुत्र दरवाजा खोलता तब तक पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज व अभद्रता करते हुए गेट खोलने को कहा।
पीड़ित के पुत्र ने पुलिसकर्मियों को अभद्रता व गाली गलौज से मना किया तो पुलिसकर्मियों द्वारा उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और दरवाजा तोड़ने लगे जिस पर पीड़ित के पुत्र द्वारा दरवाजा खोला गया तो पुलिस कर्मी गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और पीड़ित राजरानी के साथ अभद्रता करने लगे व पीड़ित राजरानी की बहू के साथ एसओ ध्रुव कुमार ने करवा चौथ के व्रत को लेकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ की। पीड़ित राजरानी ने आरोप लगाया है कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे व उनके द्वारा घर का कीमती सामान गृहस्थी को तोड़ा फोड़ा भी गया था।
पुलिस के द्वारा राजनीतिक द्वेश में पीड़ित के परिवार को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित राजरानी में बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा की गई हरकत का विरोध करने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमें में फसाने की भी धमकी पुलिसकर्मियों द्वारा देकर चले गए थे। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज के रूप में पीड़ित के पास उपलब्ध है। पुलिस कर्मियों पर अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एफआइआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई पुलिस अधीक्षक इस संदर्भ में क्या कार्रवाई करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!