TRENDING TAGS :
Hardoi News: सपा ने जनसमस्याओं पर राज्यपाल को भेजा 21 सूत्री मांगपत्र, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Hardoi News: अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं का हुजूम, भाजपा सरकार पर नैतिकता तोड़ने का आरोप।
सपा ने जनसमस्याओं पर राज्यपाल को भेजा 21 सूत्री मांगपत्र, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (Photo- Newstrack)
Hardoi News: समाजवादी पार्टी ने जिले की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित 21 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा। यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर आयोजित हुआ। ज्ञापन सौंपने के लिए जिला अध्यक्ष शराफत अली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत सपा कार्यालय से हुई, जहां कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद, डॉ. लोहिया अमर रहें और मुलायम सिंह यादव अमर रहें के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। इस मौके पर आठों विधानसभाओं के पदाधिकारी, पूर्व प्रत्याशी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी और समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव (पम्मू), बृजेश वर्मा (टिल्लू) और सरताज खाँ मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि “इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा, 2027 में समाजवादी सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
सरकार ने नैतिकता के सारे पैमाने तोड़ दिए हैं
डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि मौजूदा सरकार ने नैतिकता के सारे पैमाने तोड़ दिए हैं। थानों में हत्याएं हो रही हैं, अधिकारी बेलगाम हैं और जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब वक्त आ गया है कि इस लुटेरी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार बनाई जाए।
इस मौके पर कई नेताओं ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कहा कि महिलाएं असुरक्षित हैं, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है तथा आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है।कार्यक्रम में जिला और विधानसभा स्तर के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और समर्थक शामिल रहे। पार्टी ने उम्मीद जताई कि ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!