TRENDING TAGS :
Hardoi News: पेड़ गिरने से बाधित हुआ रेल यातायात, यात्री रहे परेशान
Hardoi News: सफीपुर और माखी ब्लॉक सेक्शन के बीच अचानक पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। 54325 पैसेंजर ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
Hardoi News: जिले के सफीपुर और माखी ब्लॉक सेक्शन के बीच मंगलवार की शाम अचानक पेड़ गिर जाने से रेल संचालन प्रभावित हो गया। इस दौरान सीतापुर से कानपुर की ओर वाया बालामऊ चल रही 54325 पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते रोकना पड़ा। करीब 45 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर रेल पटरियों पर एक पेड़ आ गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को देरी से परेशानी हुई। कई यात्री गंतव्य तक समय से न पहुंच पाने को लेकर नाराज दिखे, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
45 मिनट के अथक प्रयास के बाद हटाया गया पेड़
रेलवे प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया। करीब 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद शाम 7 बजकर 55 मिनट पर ट्रैक से पेड़ को पूरी तरह हटाकर लाइन को क्लियर कर दिया गया। इसके बाद प्रभावित पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया और अन्य ट्रेनों का संचालन भी सामान्य हो सका।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पटरियों के किनारे मौजूद कमजोर और सूखे पेड़ों की पहचान कर उन्हें समय-समय पर हटाया जाता है। बावजूद इसके तेज हवा और मौसम की वजह से अचानक पेड़ गिर जाना टाला नहीं जा सकता। रेल प्रशासन ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताया है और भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए और तेज व्यवस्था करने की बात कही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



