TRENDING TAGS :
Hathras News : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम
Hathras News: हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के चरडपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 60 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
Hathras lightning strike death News
Hathras News: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चरडपुरा में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शौच करके घर लौटते समय 60 वर्षीय अधेड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई।
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश सविता 60 वर्ष पुत्र बाबूलाल सुबह 6 बजे के लगभग खुले में शौच करने के लिए गए थे। घर लौटते समय अचानक बारिश आने तथा तेजी के साथ आकाशीय बिजली गडगडानें के चलते उसकी चपेट में आकर मौके पर ही प्रेम प्रकाश की मौत हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सिर के बाल जल गये और उनकी पेट तथा शर्ट पूरी तरह से फट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण, ग्राम प्रधान तथा अगसौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने घटना की जानकारी हासिल की। वहीं अचानक हुई मौत को लेकर परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक प्रेम प्रकाश ने अपने पीछे पत्नी, शादीशुदा पुत्री तथा अविवाहित पुत्र को छोड़ा है। मृतक गांव में परचूनी की दुकान करते था तथा पुत्र नाई गिरी का काम करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



