TRENDING TAGS :
डबल इंजन Vs ‘प्रबल’ इंजनः 2027 की तैयारी, सपा ने निकाला नया ‘नारा’; ‘अखिलेश’ के होर्डिंग पर घमासान
UP Politics: अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी।
SP New Hoarding
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। होर्डिंग में भारतीय जनता पार्टी के ‘डबल इंजन’ के जवाब में ‘प्रबल इंजन’ का नारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यूं तो जन्मदिन एक जुलाई को मनाया जाता है। लेकिन उनके जानने वाले उनका असली जन्मदिन 23 अक्टूबर को मनाते हैं।
होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ट्रेन के इंजन पर बैठे हुए दिखायी दे रहे हैं। जिस पर लिखा हुआ हैः समाजवादी पार्टी, एक इंजन, मजबूत इंजन। इसके साथ ही ट्रेन के पीछे की बोगियों पर पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान किये गये कार्यो को दर्शाया गया है। जिसमें लैपटॉप योजना, लखनऊ मेट्रो, कन्या विद्याधन, शादी अनुदान, डायर 100 सेवा, समाजवादी पेंशन योजना, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे शामिल हैं।
संस्कृत के श्लोक के जरिए दी शुभकामनाएं
सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग पर अध्यक्ष अखिलेश यादव को संस्कृत के एक श्लोक के जरिए शुभकामनाएं भी दी गई हैं। श्लोक में लिखा है “अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा. अनुग्रहश्च दानं च, शीलमेतद् विदुर्बुधाः।। जन्मदिवसस्य अनेकशः शुभकामनाः। जिसका अर्थ है जो व्यक्ति सभी प्राणियों के प्रति कर्म, मन और वाणी से अद्रोह करता है। अनुग्रह और दान करता है। बुद्धिमान लोग ऐसे आचरण को ही सच्चा शील मानते हैं। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ।
इसके साथ ही होर्डिंग में 2027 को लेकर नया नारा भी दिया गया है। होर्डिंग पर लिखा हैः फिर से चलेगी समृद्धि की बयान, जब 2027 में आएगी..प्रबल इंजन की सरकार! इसके साथ ही होर्डिंग में ‘पीडीए’ की नई परिभाषा भी लिखा गयी है। पीडीए को प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद बताया गया है। संतकबीरनगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडे की ओर से यह होर्डिंग लगवायी गयी है। उल्लेखनीय है कि सपा जयराम पांडे के पोस्टर पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जयराम पांडेय ने “आ रहा हूं” स्लोगन का एक पोस्टर लगाया था, जो खूब वायरल हुआ था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!