UP News: आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह को मिला एक्सटेंशन, यूपी में रहेंगे तैनात

UP News: योगी सरकार के भरोसेमंद अफसर और आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई से चर्चा में आए आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह को केंद्र ने एक बार फिर एक्सटेंशन दिया।

Newstrack Desk
Published on: 25 Aug 2025 10:10 PM IST
UP News: आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह को मिला एक्सटेंशन, यूपी में रहेंगे तैनात
X

IAS Aanajaneya Kumar Singh extension   (photo: social media )

UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चर्चा में आए आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह को एक बार फिर केंद्र सरकार से एक्सटेंशन मिल गया है। अब वह अपने मूल कैडर सिक्किम वापस नहीं जाएंगे और उत्तर प्रदेश में ही अपनी सेवा जारी रखेंगे। हाल ही में उन्हें मुरादाबाद कमिश्नर के पद से यूपी सरकार ने रिलीव कर दिया था, जिसके बाद उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर

आन्जनेय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश के चर्चित नौकरशाहों में गिना जाता है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता रहा है। यही वजह है कि योगी सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने उन्हें अब तक छह बार एक्सटेंशन दिया है। इसमें चार बार एक-एक साल का और दो बार छह-छह महीने का विस्तार शामिल है।

वह 16 फरवरी, 2015 को पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर यूपी आए थे। इसके बाद से ही उनकी सेवाएं लगातार बढ़ाई जाती रही हैं। उनकी लंबी प्रतिनियुक्ति और बार-बार एक्सटेंशन मिलने का यह सिलसिला उनकी कार्यशैली और सरकार के भरोसे को दर्शाता है।

आजम खान से अदावत और सुर्खियों में नाम

आन्जनेय कुमार सिंह को सबसे ज्यादा सुर्खियां तब मिलीं, जब वह रामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। रामपुर में ही उनकी सपा के कद्दावर नेता आजम खान से अदावत शुरू हुई। डीएम के रूप में उन्होंने आजम खान के खिलाफ भू-माफिया और अवैध कब्जे के मामलों में सख्त कार्रवाई की, जिसके बाद आजम खान को जेल जाना पड़ा। इस कार्रवाई के कारण आन्जनेय कुमार सिंह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर भी रहे। अखिलेश यादव ने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उनके खिलाफ पोस्ट किए थे।

मुरादाबाद कमिश्नर के रूप में मिली जिम्मेदारी

योगी सरकार ने उनके काम का इनाम देते हुए मार्च 2021 में उन्हें मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी थी। बीते साल भी जब उनका एक्सटेंशन खत्म होने वाला था, तो केंद्र ने उन्हें दोबारा विस्तार दिया था, जिससे उनकी सेवा अवधि 14 अगस्त, 2025 तक तय की गई थी। इस बार भी, उनकी सेवा अवधि समाप्त होने के बाद, नए आदेश का इंतजार किया जा रहा था, जो अब आ गया है। इस एक्सटेंशन के साथ यह तय हो गया है कि आन्जनेय कुमार सिंह अभी कुछ समय तक उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!