TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन शहीद पार्क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
Jalaun News: जालौन में शहीद पार्क निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए और कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने का आदेश दिया।
Jalaun News: जालौन नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे शहीद पार्क के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि ठेकेदार के विरुद्ध एलडी क्लॉज लगाकर बिल की कटौती की जाए ताकि शासन के निर्देशों के अनुसार जवाबदेही तय हो सके।डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और शहीद पार्क का कार्य निर्धारित समय में शीघ्रता से पूरा किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए।निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता (विद्युत), आर्किटेक्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!