Jalaun News: जालौन में दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक और 8 मोबाइल बरामद

Jalaun News: जालौन पुलिस ने दो चोर पकड़े, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद कर मामले का सफल खुलासा किया।

Uzma
By Uzma
Published on: 26 Aug 2025 2:50 PM IST
Jalaun News: जालौन में दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक और 8 मोबाइल बरामद
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन की एसओजी टीम और उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन चोरी की बाइकें, आठ चोरी के मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोर राह चलते लोगों के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। वहीं, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही, पुलिस पकड़े गए चोरों के गैर जनपदों से आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

बता दें कि जालौन में बीते दिनों से एक गैंग काफी सक्रिय था, जो राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर भाग जाता था। इस गैंग की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को लगाया था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जालौन रोड पर कुछ संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। पुलिस ने छोटी नहर की पुलिया के पास से सुनील पुत्र बनवारी और अल्तमस पुत्र अल्ताफ खान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी सुनील कुशवाहा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी की बाइकें, आठ मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोरों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। भागे हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए टीम प्रयासरत है। सफलता हासिल करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!