TRENDING TAGS :
Jaunpur News: तीन जिलों में लूटपाट करने वाला गिरोह धराया: जौनपुर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार, नकदी और लूटा गया सोना बरामद
Jaunpur News: पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोना, नकदी, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
तीन जिलों में लूटपाट करने वाला गिरोह धराया: जौनपुर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: थाना लाइन बाजार पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन जिलों में सक्रिय एक अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों में लूट, चैन स्नेचिंग और अपराध की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लुटेरे पालपुर तिराहे के पास लूटी गई सोने की चेन बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल एक संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोना, नकदी, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
• सचिन चौहान – निवासी मरगुपुर, थाना जेठवारा, जिला प्रतापगढ़
• मनीष रजक – निवासी सकरा, थाना मछलीशहर, जिला जौनपुर
• प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह – निवासी चमरु नंदवत, थाना फूलपुर, जिला प्रयागराज
बरामदगी का ब्यौरा:
• 44.920 ग्राम ठोस पीली धातु (सोने की चेन)
• 8 ग्राम टूटी हुई चेन
• ₹27,200 नकद
• अवैध तमंचा (.315 बोर)
• दो जिंदा कारतूस
• अपाचे मोटरसाइकिल
आरोपियों के कबूलनामे और आपराधिक इतिहास:
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 14 जून को जौनपुर, 24 जून को प्रयागराज, 27 जून को मुंगराबादशाहपुर और 28 जून को फूलपुर क्षेत्र में महिलाओं से चैन स्नेचिंग की थी।
गिरफ्तार लुटेरों पर पूर्व से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराओं में कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
विशेषकर सचिन चौहान के खिलाफ 20 से अधिक केस दर्ज हैं।
इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी के.के. सिंह, सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर, डेल्टा प्रभारी प्रवीण यादव और चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने किया।
इस उल्लेखनीय सफलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और लूट की शिकार पीड़ित नंदलाल सिंह ने टीम की प्रशंसा की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!