TRENDING TAGS :
Badlapur News: बदलापुर महोत्सव में झलकेगी सनातनी परंपरा और लोक संस्कृति की चमक
Badlapur News: जौनपुर के बदलापुर में 2-3 नवंबर को होगा सातवां बदलापुर महोत्सव, जिसमें परंपरा, लोक संस्कृति, खेल, कला और सामूहिक विवाह होंगे मुख्य आकर्षण।
बदलापुर महोत्सव में झलकेगी सनातनी परंपरा और लोक संस्कृति की चमक (Photo- Newstrack)
Badlapur News: जौनपुर। बदलापुर का सातवां बदलापुर महोत्सव इस बार पूरी तरह सनातनी परंपराओं और भारतीय लोक संस्कृति को समर्पित होगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और लोक जीवन से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को सहेजना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में समाज की सेवा में निरंतर भूमिका निभाने वाले परंपरागत व्यवसायों से जुड़े लोगों — जैसे पुरोहित, नाई, कहार, कुम्हार, लोहार, धरिकार, मुसहर, चूड़िहार, धोबी, मोची और भूज समुदाय — को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा लंबी मूंछ, लंबी शिखा, सुंदर जुड़ा या चोटी रखने वाले व्यक्तियों को भी सम्मान देकर परंपराओं के प्रति सम्मान का संदेश दिया जाएगा।
खेल और कला को प्रोत्साहन
महोत्सव में खेल स्पर्धाओं के तहत कुश्ती, दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। इसके साथ ही मूर्तिकारों और चित्रकारों को सम्मानित कर कला को बढ़ावा दिया जाएगा। ये कार्यक्रम 2 और 3 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह रहेगा आकर्षण का केंद्र
इस बार 500 से अधिक जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक जोड़े को ₹25 हजार मूल्य का गृह उपयोगी सामान जैसे साड़ी सेट, पैंट-शर्ट, चांदी की पायल-बिछिया, डिनर सेट, कूकर-कड़ाही, ट्रॉली बैग, सिलिंग फैन, प्रेस, दीवार घड़ी, बेडशीट आदि दिए जाएंगे। साथ ही ₹60 हजार की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना के लिए आयोजकों ने आभार जताया है।
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच
महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में देश-प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही उन्नतशील किसान, समाजसेवी, मेधावी छात्र-छात्राएं और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


