Jaunpur News: DM ऑफिस के सामने समाजसेवी ने की आत्मदाह की कोशिश, प्रेम हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप

Jaunpur News: प्रेम हॉस्पिटल पर अवैध गर्भपात और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर समाजसेवी ने डीएम ऑफिस के सामने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान।

Neelesh Singh
Published on: 13 Oct 2025 6:22 PM IST
Social worker attempts suicide in front of DM office, serious charges leveled against Prem Hospital
X

DM ऑफिस के सामने समाजसेवी ने की आत्मदाह की कोशिश, प्रेम हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।

सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जेपी राठौर ने रसूलाबाद स्थित प्रेम हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात किया जाता है। इस कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार थाने पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने आज डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में हड़कंप मच गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!