TRENDING TAGS :
Jhansi News: मोंठ में प्रधान और पूर्व प्रधान के परिजनों में संघर्ष: जमकर चले लात-घूसे
Jhansi News: ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध करने पर पूर्व प्रधान के परिजनों ने न केवल गाली-गलौच शुरू कर दी, बल्कि फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी।
Jhansi News
Jhansi News: कोतवाली मोंठ क्षेत्र के ग्राम पाड़री में मंगलवार रात ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के परिजनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग छुटपुट रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, वर्तमान ग्राम प्रधान अजय राजपूत अपने पुत्र के साथ चिरगांव से मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से रास्ता अवरुद्ध मिला, जो कथित रूप से पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास के परिजन खड़ा किए हुए थे।
ग्राम प्रधान का आरोप
ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध करने पर पूर्व प्रधान के परिजनों ने न केवल गाली-गलौच शुरू कर दी, बल्कि फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी। अजय राजपूत के अनुसार, हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें और उनके पुत्र को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पूर्व प्रधान की शिकायत
वहीं दूसरी ओर, पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास ने भी पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि चिरगांव से खाद लादकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके घर भेजी गई थी। परिजन खाद की बोरियां उतार रहे थे, तभी वर्तमान प्रधान के पुत्र और अन्य परिजन वहां पहुंचे और ट्रैक्टर हटाने की बात कहकर विवाद करने लगे। हरपाल श्रीवास का आरोप है कि विरोध करने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने उनके परिजनों के साथ मारपीट की, जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में भी हुई है। उन्होंने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आरोपों की सत्यता की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!