Jhansi News: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूल आने वाले बच्चों पर सख्त कार्रवाई, DM ने NHAI अधिकारियों को भी फटकारा

Jhansi News: यदि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने के दौरान दुर्घटना होती है, तो अभिभावक सहित प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 July 2025 6:26 PM IST
Strict action against children coming to school without driving license, DM also slammed NHAI officials
X

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूल आने वाले बच्चों पर सख्त कार्रवाई, DM ने NHAI अधिकारियों को भी फटकारा (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी बच्चा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन लेकर स्कूल नहीं आएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने के दौरान दुर्घटना होती है, तो अभिभावक सहित प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह बात डीएम ने कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही।

लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाता है तो अभिभावक जिम्मेदार

जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों को प्रमाणित करने का निर्देश दिया कि उनके स्कूल में कोई भी बच्चा बिना लाइसेंस के वाहन लेकर नहीं आता है। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि यदि बच्चा यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्कूल आता है, तो तत्काल अभिभावक को नोटिस के माध्यम से जानकारी दें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ई-रिक्शा के माध्यम से आने वाले बच्चों की सूची बनाने और अभिभावकों को जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए रोस्टर बनाएं और रैंडमली जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई स्कूल वाहन बिना फिटनेस के संचालित होता है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी और दुर्घटनाग्रस्त होने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ब्लैक स्पॉट पर "दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र" साइन बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश

जिलाधिकारी ने जनपद की यातायात व्यवस्था पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) झाँसी-उरई के अधिकारियों को लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर फटकार लगाई। उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर "दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र" साइन बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि चालकों को पहले से सतर्क किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिला अधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे योगेंद्र कुमार, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, एआरटीओ एसके अग्रवाल, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों से आए स्कूल प्रबंधक/प्रधानाचार्य, बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!