Jhansi News: ग्वालियर स्टेशन बनेगा आधुनिकता और सांस्कृतिक धरोहर का संगम: सिंधिया

Jhansi News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर स्टेशन विकास कार्यों का निरीक्षण कर कहा, यह स्टेशन भविष्य की जरूरतों और धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा।

Gaurav kushwaha
Published on: 14 Sept 2025 9:44 PM IST
Gwalior Station Banega Confluence of Modernity and Cultural Heritage: Scindia
X

ग्वालियर स्टेशन बनेगा आधुनिकता और सांस्कृतिक धरोहर का संगम: सिंधिया (Photo - Newstrack)

Jhansi News: झांसी। संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक निरुद्ध कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। श्री कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं तथा चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरूरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा। माननीय मंत्री जी द्वारा रेल म्यूजियम तथा छोटी लाइन का भी निरीक्षण किया गया।

इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में अनावश्यक पड़े कबाड़ को हटाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं खानपान स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया तथा वेंडरों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई।

इस निरीक्षण में मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, मंडल इंजीनियर (नॉर्थ) अजय मीणा तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!