Jhansi News: दिल्ली मजदूरी करने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, कुछ दिन पहले ही बना था पिता

Jhansi News: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारौन निवासी गजेन्द्र श्रीवास मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 Aug 2025 8:57 PM IST
Jhansi News: दिल्ली मजदूरी करने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, कुछ दिन पहले ही बना था पिता
X

दिल्ली मजदूरी करने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत   (photo: social media )

Jhansi News: रोज़ी - रोटी की तलाश में दिल्ली जा रहे एक मजदूर की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारौन निवासी गजेन्द्र श्रीवास मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था। वह महाकौशल एक्सप्रेस में सवार था। जैसे ही ट्रेन निवाड़ी और बरुआसागर के बीच चल रही थी, तभी अचानक ट्रेन से गिर पड़ा।

सुबह गेटमैन की नज़र पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि गजेन्द्र मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी गोद में नन्हीं किलकारी गूंजी थी और पिता बनने की खुशी घर-परिवार में छाई हुई थी। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।


रेलवे की कोर की केबिल चुराने के आरोप में चार गिरफ्तार

रेल सुरक्षा बल की टीम ने सिंगनल वर्क्स स्टोर के अंदर टॉवर से कोर की केबिल चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक रिसीवर भी शामिल है। रिसीवर समेत चारों आरोपियों को जेल भेजा गया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के पीछे सिगनल वर्क्स स्टोर के अंदर टॉवर है। इस टॉवर से अज्ञात बदमाश कोर की केबिल चोरी कर ले गए। इसकी सूचना रेल सुरक्षा बल को दी गई थी। इस घटना को रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद ने गंभीरता से लेते हुए स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार को चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार कॉरव ने टीम का गठन किया था। टीम के सदस्य चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि तीन बदमाश चोरी की गई कोर केबिल को बेचने जा रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया।

रेल सुरक्षा बल के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहने वाले चंदन रैकवार, टीकमगढ़ के सदासागर रोड के पास रहने वाले निर्दोष सिंह, बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारोल निवासी धीरज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद रिसीवर संजीव खटीक निवासी मसीहागंज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि उक्त रेलवे की केबिलों को सिगनल वर्क्स स्टोर के अंदर टॉवर के पास रखे केबिल के बड़े बण्डल से छोटे-छोटे दो टुकड़ों में काट कर चोरी किए थे, जिसे साथ में ही चोरी कर रहे रिसीवर, संजीव इसकी सीपरी पुल के नीचे कबाड़ की दुकान है, को बेचते पकड़े गये। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी विक्रम सिंह यादव, आरक्षी नरपाल सिंह, दशरथ सिंह, क्राइम विंग के आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट व गुरमीत सिंह शामिल रहे है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!