TRENDING TAGS :
Jhansi News: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
Jhansi News: खेर इंटर कॉलेज झांसी में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबर और निडर होकर आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। मिशन शक्ति अभियान के तहत खेर इंटर कॉलेज में शनिवार को पुलिस टीम ने छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे निडर होकर शिक्षा प्राप्त करें और अपने माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे विद्यालय या परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे, बल्कि ऐसे कार्य करें जिनसे समाज और देश का नाम रोशन हो।
भदौरिया ने बताया कि किसी भी समस्या या असुविधा की स्थिति में छात्राएं पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है। इस मौके पर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, महिला आरक्षी प्रतिमा पटेल तथा कांस्टेबल श्याम भारद्वाज ने छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट वितरित किए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी, बालिका विभाग प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. विवेक मुदगल, राजेश चंद्र, प्रदीप सोनी, सुनील व्यास, सरजू शरण पाठक, राकेश व्यास, सौरभ अग्रवाल, अमित भदौरिया, संजय दोन्देरिया, राज बहादुर सिंह, अशोक आर्या, कौशलेश मिश्रा, कुलदीप वर्मा सहित अन्य अध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहीं।
समाधान दिवस में चार शिकायती पत्र प्राप्त, एक का हुआ मौके पर निस्तारण
झांसी। समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार गरौठा राधा पालीवाल ने की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में कुल चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन राजस्व विभाग से संबंधित थे और एक पुलिस विभाग का मामला था। राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस विभाग के सहयोग से मौके पर जाकर एक शिकायती पत्र का निस्तारण कर दिया। शेष तीन शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक महेश चंद्र साहू, अनुज डेंगरे, प्रकाश दीक्षित (नगर पालिका), शिवम सिंह (लेखपाल) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



