Jhansi News: जब बेटियां सशक्त होगी, तभी देश मजबूत होगाः एसएसपी

Jhansi News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत झांसी में बेटियों को सुरक्षा, सम्मान और साइबर अपराध से बचाव के लिए किया गया जागरूकता अभियान

Gaurav kushwaha
Published on: 24 Sept 2025 4:54 PM IST
Jhansi News: जब बेटियां सशक्त होगी, तभी देश मजबूत होगाः एसएसपी
X

 Jhansi Mission Shakti 5.0

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जब बेटियां सशक्त होंगी तभी देश मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के अपराधों पर भी चेताया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की बजाय अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए यदि कोई अराजकतत्व रास्ते में या अन्य माध्यमों से परेशान करे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। बेटिया अपने साथ होने वाली घटनाओं को छिपाए नहीं, बल्कि परिवार, शिक्षक और पुलिस से साझा करें। यह बात उन्होंने मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0" के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में कही है।

उन्होंने बताया कि फेसबुक-व्हाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज, फोटो वायरल करने और ऑनलाइन हैकिग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने अंजान नंबर से आने वाले फ्रैंड रिक्वेस्ट व मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परेशानी की स्थिति में महिलाएं तत्काल डायल 112 या 1090 पर कॉल करें। पुलिस तुरंत मदद करेगी और नाम गुप्त रखा जाएगा।इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अरीबा नोमान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अरीबा नोमान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


मालूम हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के कुशल निर्देशन में झाँसी पुलिस द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु “मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0” के तहत जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट, गांव, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड, माँ दुर्गा पण्डाल, मन्दिर आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान, शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी/महिला सशक्तिकरण योजनाओं एवं साइबर अपराध से बचाव आदि के संबंध में जागरूक करने सहित शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में लगातार जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज एवं सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, नवाबाद, झाँसी में “मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0” के तहत बालिकाओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के संबंध में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कियया गया। जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कर महिलाओं के प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस अथवा शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए बताया गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!