TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी के पाड़़री गांव में स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा का संदेश: समाजसेवी तिलक राजपूत ने 320 बच्चों को बांटी किताबें
Jhansi News: जनपद झांसी के मोंठ क्षेत्र स्थित पाड़़री गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक सराहनीय पहल देखने को मिली।
Independence Day event Jhansi
Jhansi News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद झांसी के मोंठ क्षेत्र स्थित पाड़़री गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी तिलक सिंह राजपूत ने शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों और गांव के कुल 320 बच्चों को निःशुल्क किताबें वितरित कीं।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ, जहां बच्चों के चेहरों पर नई किताबें मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर तिलक सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के विकास की सबसे मजबूत नींव है।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे लगन और मेहनत से पढ़ाई करें, ताकि भविष्य में गांव और देश का नाम रोशन कर सकें।विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों ने समाजसेवी की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ग्रामीणों ने भी तिलक सिंह राजपूत का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह मदद बच्चों के शैक्षणिक सफर को सुगम बनाएगी।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई, जिससे स्वतंत्रता दिवस का उल्लास और बढ़ गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, ग्रामीण और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!