TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी आरपीएफ ने लौटाया बैग, अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा
Jhansi News: महिला यात्री को दो लाख से अधिक का बैग लौटाया, वेंडरों व तस्करों पर कार्रवाई।
Jhansi News: झांसी। थैक्यू आरपीएफ, मुझे पिट्ठू बैग मिल गया। इस बैग में दो लाख से अधिक का बेश कीमती सामान रखा हुआ था। बैग मिलने पर उसने आरपीएफ के कार्यों की सराहना की है। बीती रात मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि रोहित ने मोबाइल नंबर से शिकायत की है कि गाड़ी संख्या 12002 के सी-6 कोच की सीट संख्या 30 पर यात्री सामया श्री सफर कर रही थी। सफर के दौरान ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग छूट गया है। इस सूचना पर आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही उक्त गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंची, तभी महिला आरक्षक किरण ने अटेंड किया तो ऑन ड्यूटी टीटीई आर.के. श्रीवास्तव एवं अनुरक्षण ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार रघुवंशी मिले । उक्त बल सदस्यों ने एक काले रंग का पिट्ठू बैग महिला आरक्षी के हवाले कर दिया। बैग को थाना लाया गया। आरपीएफ के मुताबिक बैग को चेक किया तो उसमें लैपटॉप, कपड़े, सोने की जंजीर आदि सामान रखा हुआ था।
ऑपरेशन अमानतः थैंक्यू आरपीएफ, रेलयात्री को लौटाया पिट्ठू बैग
आरपीएफ के मुताबिक बीते रोज सामया श्री जैन निवासी कर्नाटक आरपीएफ थाना पहुंची। महिला रेलयात्री ने बताया कि गाड़ी संख्या 12002 के सी 6 कोच में सीट संख्या 30 पर नई दिल्ली से धौलपुर तक यात्रा की । धौलपुर उतरते समय गाड़ी में उनका काला रंग का पिट्ठू बैग छूट गया था जिसके संबंध में उनके रिश्तेदार रोहित द्वारा शिकायत की गई थी, उसी बैग को वह लेने आई है। इसी दौरान उपनिरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार ने उक्त महिला यात्री को पिट्ठू बैग सुपुर्द कर दिया। बैग पाते ही महिला रेलयात्री ने आरपीएफ को थैंक्यू बोला और कार्यों की सराहना की।
अवैध कारोबारों पर आरपीएफ ने कसा शिकंजा
झांसी। ट्रेनों और स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अब तक 70 से अधिक अवैंध वेंडर पकड़े गए हैं जबकि 25 हजार से अधिक की शराब व एक लाख 76 हजार से अधिक कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए। रेलवे ने अवैध वेंडरों पर नकेल कसने और यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की है। कुछ वेंडरों की पहचान के लिए क्यूार कोड और आरएफआईडी का उपयोग कर रहे हैं, ताकि अवैध विक्रेताओं को आसानी से पकड़ा जा सके।
रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक सोनाली मिश्रा के मार्गदर्शन व एनसीआर आरपीएफ की महानिरीक्षक रेनू पुष्कर छिब्बर के निर्देशन में झांसी रेल मंडल में अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अवैध वेंडर, शराब, गांजा व अन्य सामग्री शामिल है। इसके अलावा मोबाइल फोन चोरी करने वाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए आरपीएफ औऱ जीआरपी की संयुक्त टीमें गठित की गई है। बताते हैं कि रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। टीमें लगातार अभियान में अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।
अवैध वेंडर, शराब, गांजा की तस्करी पर लगा अंकुश
आरपीएफ के मुताबिक आरपीएफ डीजी व आईजी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ ने अवैध वेंडरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस अभियान के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आरपीएफ पोस्ट ने 70 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसकी कीमत 25 हजार रुपया है। इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी ने मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए हैँ। इसकी कीमत एक लाख 76 हजार से अधिक है। इसके अलावा रेलवे संपत्ति चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ट्रेन में महिलाओं के सफर में रहेगी ‘ मेरी सहेली’,यात्रा पर रखेगी पूरा ख्याल
झांसी। ट्रेनों में अकेली सफर कर रही महिलाएं कई बार पूरे रास्तेभर चिंता में रहती हैं। ट्रेन में सफर के दौरान कोई परेशानी हो गई तो क्या करेंगी, स्टेशन में उतरने के बाद घर तक कैसे पहुंचेंगी? इस तरह के कई सवालों को लेकर वो सफर में परेशान रहती है। अब रेल सुरक्षा बल की ओर से समय समय पर अभियान चलाया जाता है। इसी बीच आरपीएफ की ओर से मेरी सहेली थीम पर एक अभियान चलाया जा रहा है।
मेरी सहेली की जरिए रेल सुरक्षा बल की ओर से अकेले सफर कर रही महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। इसमें आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं पर नजर बनाए रखती है। लंबी दूरी वाली ट्रेनों में महिलाओं से संपर्क भी किया जाता है। इस दौरान उनको जागरुक करने और हेल्पलाइन नंबर 182 पर जानकारी देने के लिए कहा जाता है।
बताते हैं कि मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी एकत्र की जाती है। इसमें ट्रेन के शुरुआती से स्टेशन से लेकर आखिरी स्टेशन तक शामिल रहता है। मेरी सहेली टीम अकेले सफर कर रही महिलाओं के संपर्क में रहती है। स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है। इसके साथ ही उनकी परेशानियों को दूर करने की भी कोशिश करती है। अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसलिए यह व्यवस्था शुरु की गई है। अगर किसी महिला को घर तक पहुंचने में दिक्कत होती है तो महिला आरक्षी उसे घर तक पहुंचाती है।
हेल्पलाइन नंबर 182 पर करें कॉल
मेरी सहेली टीम महिलाओं के हर तरह के हालात से निपटने के टिप्स और ट्रिक्स भी मुहैया करती हैं। अगर ट्रेन में महिला यात्री को किसी भी तरह की परेशान होती है, तो वह रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके जानकारी दे सकती है। इससे महिला की सुरक्षा के लिए आरपीएफ टीम हाजिर हो जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


