TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा खेलों में अवसर
Jhansi News: ऑनलाइन पंजीकरण 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक, खेलों में भाग लेकर मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
Jhansi News
Jhansi News: झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने झाँसी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सहित नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा जिला खेल अधिकारी सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की।
बैठक के दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं के भीतर खेल भावना जागृत करने के साथ-साथ भारत की परंपरागत व स्थानीय खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, हाकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम आदि को प्रोत्साहन देना है।
सांसद ने बताया कि इससे पूर्व भी सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कई बार सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेलो इंडिया जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्थान बनाया। अनेक खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा से आगे बढ़कर आज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर झाँसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश और भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।
सांसद अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि इच्छुक प्रतिभागी www.sansadkhelmahotsav.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 20 सितम्बर 2025 तक चलेगी। खेलों का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 के बीच किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झाँसी, नगर आयुक्त झाँसी, एसपी सिटी, जिला खेल अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अतुल अग्रवाल, मिथिलेश त्रिवेदी, देवेश तिवारी, राकेश भदौरिया, मनीष दीक्षित, प्रतीक द्विवेदी, सचिन नामदेव सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!